Betul Samachar : कबाड़खाने में मिले बम, क्षेत्र किया सील, मचा हड़कंप
Betul Samachar : बैतूल शहर के मुर्गी चौक क्षेत्र में एक कबाड़खाने से विस्फोटक बरामद किया गया है। इसमें एक जिंदा बम होने की भी संभावना है। इससे पूरे शहर में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने पूरी क्षेत्र को सील कर खंजनपुर जाने वाला रोड बंद कर दिया है। बम की जांच के लिए नर्मदापुरम से बम डिस्पोजल स्क्वॉड (BDS) को बुलाया है।
Betul Samachar : बैतूल। बैतूल शहर के मुर्गी चौक क्षेत्र में एक कबाड़खाने से विस्फोटक बरामद किया गया है। इसमें एक जिंदा बम होने की भी संभावना है। इससे पूरे शहर में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने पूरी क्षेत्र को सील कर खंजनपुर जाने वाला रोड बंद कर दिया है। बम की जांच के लिए नर्मदापुरम से बम डिस्पोजल स्क्वॉड (BDS) को बुलाया है।
कुछ ही दिनों बाद राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस है। वहीं 12 अगस्त को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी भैंसदेही दौरे पर रहेंगे। इससे पुलिस चौकसी बरत रही है। इसी तारतम्य में पुलिस शुक्रवार को शिवाजी वार्ड में लोहा पुलिया के पास नईम कुरैशी के कबाड़खाने पर पहुंची। यहां पुलिस ने तलाशी शुरू की तो यहां 12 से 15 बम के खोल मिले हैं। इनमें से एक बम के जिंदा होने की संभावना जताई जा रही है।
पूरे क्षेत्र को लिया सुरक्षा घेरे में
कबाड़खाने में विस्फोटक मिलते ही पुलिस ने कबाड़ के गोदाम के साथ ही पूरे क्षेत्र को सुरक्षा घेरे में ले लिया। नईम का परिवार भी यहीं रहता है। इसलिए पूरे परिवार को पुलिस ने वहां से हटा दिया है। आसपास के घर भी खाली करा लिए गए हैं। इसके साथ ही खंजनपुर की ओर जाने वाले मार्ग को भी बंद कर दिया है।
बीडीएस और एयरफोर्स टीम बुलाई
इस पूरे मामले एएसपी कमला जोशी का कहना है कि इस समय सभी संदिग्ध स्थानों की जांच की जा रही है। कोतवाली टीआई अपनी टीम के साथ कबाड़ी के गोदाम पर पहुंचे थे। यहां जांच की गई तो बोरी में विस्फोटकनुमा वस्तुएं नजर आईं। जांच की गई तो यह बम के खोल निकले। इसमें एक जिंदा लग रहा है। उसकी जांच के लिए बीडीएस टीम बुलवाई गई है। एयरफोर्स आमला की टीम को भी बुलवाया गया है।
लोहा बोलकर बेचा था यह कबाड़
इधर कबाड़खाना संचालक नईम कुरैशी का कहना है कि दो दिन पहले इंदिरा वार्ड बैतूल के दो लोग तीन बोरी में कबाड़ लेकर आए थे। उन्होंने लोहा बोलकर इसे बेचा था। यह दोनों पहले भी कबाड़ बेच चुके हैं। इसलिए उनसे लोहा समझकर ही लिया था। लेकिन, मालूम नहीं था कि ये बम हैं।