Bhari Barish Ka Alert : एमपी के दस जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट
Bhari Barish Ka Alert : इन दिनों पूरा मध्यप्रदेश लगातार बारिश के चलते तरबतर है। कुछ जिलों में तो भारी वर्षा ने हालत खराब कर रखी है। इधर मौसम विभाग ने शुक्रवार को जारी बुलेटिन में अगले 24 घंटों में 10 जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी दी है। बैतूल जिले में भी बारिश तो लगातार हो रही है, लेकिन बारिश का आंकड़ा बीते साल से कम चल रहा है।
Bhari Barish Ka Alert : इन दिनों पूरा मध्यप्रदेश लगातार बारिश के चलते तरबतर है। कुछ जिलों में तो भारी वर्षा ने हालत खराब कर रखी है। इधर मौसम विभाग ने शुक्रवार को जारी बुलेटिन में अगले 24 घंटों में 10 जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी दी है। बैतूल जिले में भी बारिश तो लगातार हो रही है, लेकिन बारिश का आंकड़ा बीते साल से कम चल रहा है।
मौसम विभाग भोपाल ने आज जारी बुलेटिन में 10 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के रायसेन, सिहोर, नर्मदापुरम, श्योपुरकलां, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, पन्ना, सागर और पांढुर्णा जिलों में अधिकांश स्थानों पर वज्रपात और झंझावत के साथ 115.6 से 204.4 मिलीमीटर तक अति भारी बारिश हो सकती है।
यहां भारी वर्षा की चेतावनी
इसके अलावा करीब 2 दर्जन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। इनमें भोपाल, विदिशा, राजगढ़, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, रतलाम, देवास, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, मुरैना, सीधी, सतना, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, दमोह, छतरपुर, मैहर जिले शामिल हैं। मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में अनेक स्थानों पर वज्रपात और झंझावत के साथ 64.5 से 115.5 मिलीमीटर तक भारी बारिश हो सकती है।
इन जिलों में वज्रपात का खतरा
अन्य जिलों में मौसम विभाग ने अनेक स्थानों पर वज्रपात और झंझावत की चेतावनी दी है। इन जिलों में खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, अशोक नगर, दतिया, भिंड, सिंगरौली, रीवा, मऊगंज, अनुपपुर, डिंडोरी, टीकमगढ़, निवाड़ी जिले शामिल हैं।
- Read Also : Hill Station Kukru : अब कुकरू में होगी जंगल सफारी, पर्यटकों के लिए सभी सुविधाएं भी उपलब्ध
बैतूल में बारिश की यह स्थिति
बैतूल जिले में भी लगातार बारिश हो रही है, लेकिन पिछले साल आज तक हुई बारिश से इस साल का आंकड़ा कम है। इस साल अभी तक 411.1 मिलीमीटर बारिश हुई है। सबसे ज्यादा 505.4 मिलीमीटर बारिश शाहपुर ब्लॉक में और सबसे कम 320.7 मिलीमीटर प्रभातपट्टन में हुई है।
बीते साल जिले में अभी तक 502.8 मिलीमीटर बारिश हो चुकी थी। पिछले 24 घंटे में आज सुबह तक जिले में 16.9 मिलीमीटर बारिश हुई है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1083.9 मिलीमीटर है। जबकि पिछले साल पूरे सीजन में 1269.6 मिलीमीटर बारिश हुई थी।