Big Action In MP : सीएम की बड़ी कार्यवाही, टीआई समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी सस्पेंड
Big Action In MP : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर बड़ी और सख्त कार्यवाही हुई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पुराने वीडियो के आधार पर कटनी के जीआरपी थाना की प्रभारी समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। सीएम ने यह भी निर्देश दिए हैं कि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो।
Big Action In MP : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर बड़ी और सख्त कार्यवाही हुई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पुराने वीडियो के आधार पर कटनी के जीआरपी थाना की प्रभारी समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। सीएम ने यह भी निर्देश दिए हैं कि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस वायरल हो रहे वीडियो पर संज्ञान लेकर थाना जीआरपी कटनी के पुलिसकर्मियों द्वारा बुजुर्ग महिला एवं बच्चे से की गई मारपीट के मामले में डीआईजी (रेल) को जांच के लिए निर्देश दिए थे। इस मामले की प्रारंभिक जांच में डीआईजी (रेल) ने जीआरपी थाना प्रभारी एवं स्टाफ को दोषी पाया था। इसके बाद निलंबन की कार्यवाही की गई है।
इन पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
इस मामले में दोषी पाए जाने पर तत्कालीन थाना प्रभारी अरुणा वाहने सहित प्रधान आरक्षक अजय श्रीवास्तव और चार आरक्षक वर्षा दुबे, ओमकार सिरसाम, सोहेब अब्बासी एवं सलमान खान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि भविष्य में यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रदेश में इस तरह के कदाचार की पुनरावृत्ति नहीं हो।
थाना जी.आर.पी कटनी के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा मारपीट का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मेरे संज्ञान में आने पर तुरंत आज सुबह DIG Rail को जांच हेतु मौके पर भेजने का निर्देश दिया गया था। प्रारंभिक जांच अनुसार तत्कालीन थाना प्रभारी जी.आर.पी कटनी सहित एक प्रधान…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) August 29, 2024
क्या है वायरल हो रहे वीडियो में
वायरल हो रहा वीडियो ढाई मिनट से ज्यादा समय का है। इसमें साफ दिख रहा है कि एक कमरे में एक बुजुर्ग महिला और एक किशोर बालक है। पहले महिला पुलिसकर्मी महिला से लाठी और पांव से बेरहमी से मारपीट करती है। इसके बाद बाकी पुलिसकर्मी आते हैं और वह उस बालक की बेदर्दी से पिटाई करते हैं।
भीम आर्मी चीफ ने उठाया था मुद्दा
इस पूरे मामले को भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने उठाया था। उन्होंने एक्स पर 28 अगस्त को इस घटना का वीडियो पोस्ट किया था। इसमें उन्होंने कहा था कि यह दोनों (पीड़ित) दलित परिवार से आते हैं।
इसके साथ ही यह आरोप लगाया था कि इन दोनों को भाजपा सरकार के वर्दी वाले गुंडों ने कमरे में बंद करके एक-दूसरे के सामने के सामने ही जमकर जलील करते हुए पाइप से पीट-पीट कर मरणासन्न कर दिया।
उन्होंने आगे लिखा था कि यही है भाजपा के कुशासन का असली दलित प्रेम। जिसमें चोरी के नाम पर किसी भी असहाय परिवार से नाबालिग बच्चे और बुुजुर्ग मां को उठा लो फिर उन पर अपनी वर्दी की भड़ास निकाल दो।
- Read Also : Home Stay Villages : होम स्टे योजना ने पलट दी इन गांवों की तकदीर, विदेशों से भी आ रहे टूरिस्ट
सीएम से की थी यह मांग
भीम आर्मी चीफ ने सीएम से इस्तीफे की मांग करते हुए लिखा था कि इन दोनों को इंसाफ दिलाने के लिए इस घटना में संलिप्त सभी दोषी जीआरपी पुलिस कर्मियों को तत्काल बर्खास्त करके जेल में डालिएं ताकि आगे से ऐसा करने की किसी की हिम्मत न पड़े।