BSNL SIM Port Online: घर बैठे ऑनलाइन करवा सकते है सिम पोर्ट, बस भेजना होगा एक मेसेज
BSNL SIM Port Online: जिओ, एयरटेल और वोडाफोन कंपनी के द्वारा रिचार्ज के प्लान महंगे कर दिए गए हैं। जिसके कारण कई लोग अब अपने सिम को बीएसएनएल में पोर्ट करवाना चाहते हैं। कई लोग सिम पोर्ट तो करवाना चाहते हैं, लेकिन वे दुकान या ऑफिस के चक्कर नहीं लगाना चाहते। हालाँकि ऐसा नहीं है कि सिम पोर्ट करवाना हो तो दुकान या ऑफिस ही जाना होगा।
BSNL SIM Port Online: जिओ, एयरटेल और वोडाफोन कंपनी के द्वारा रिचार्ज के प्लान महंगे कर दिए गए हैं। जिसके कारण कई लोग अब अपने सिम को बीएसएनएल में पोर्ट करवाना चाहते हैं। कई लोग सिम पोर्ट तो करवाना चाहते हैं, लेकिन वे दुकान या ऑफिस के चक्कर नहीं लगाना चाहते। हालाँकि ऐसा नहीं है कि सिम पोर्ट करवाना हो तो दुकान या ऑफिस ही जाना होगा।
यदि आप भी सिम पोर्ट करवाना चाहते हैं और इन कारणों से नहीं करवा पाए हैं तो हम आपको बता दें कि SIM Port करने का काम घर बैठे Online भी करवा सकते हैं। आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि बीएसएनल सिम ऑनलाइन पोर्ट कैसे कर सकते हैं।
BSNL Recharge plan details
बीएसएनएल के पास जिओ, एयरटेल और वोडाफोन कंपनी के मुकाबले रिचार्ज प्लान काफी सस्ते और वैलिडिटी भी काफी अच्छी हैं। यही वजह है कि लोग अपने सिम को बीएसएनल में पोर्ट करवाना चाहते हैं। हाल के दिनों में बीएसएनएल कंपनी ने 4G सिम भी लॉन्च कर दिया हैं। ऐसे में यदि आप भी अपने सिम को बीएसएनल में पोर्ट करवाना चाहते हैं तो आप आसानी से करवा सकते हैं।
जिओ, एयरटेल से बीएसएनएल में सिम पोर्ट करने की प्रक्रिया (BSNL SIM Port Online)
यदि आप जियो या एयरटेल कंपनी के यूजर्स हैं तो आप अपने सिम को बीएसएनल में आसानी से पोर्ट कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल पर 1900 नंबर के ऊपर मैसेज भेजना होगा।
इसके लिए आप अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाएंगे और वहां पर PORT लिखकर स्पेस देकर अपना मोबाइल नंबर लिखना है। यह मेसेज 1900 नंबर पर भेज देंगे। इसके बाद आपको एक पोर्टिंग यूनिक कोड प्राप्त होगा। जिसकी वैलिडिटी 15 दिनों तक रहेगी। फिर आप नजदीकी बीएसएनल सर्विस केंद्र या बीएसएनएल के अधिकृत रिटेल मोबाइल शॉप पर जाएंगे।
आपको यहां पर आधार कार्ड नंबर और पोर्टिंग यूनिकोड देना होगा। इसके साथ ही सिम पोर्ट करने का चार्ज देना होगा। इसके बाद आपके हाथ में बीएसएनएल की नई सिम आ जाएगी। जैसे Sim port मंजूरी मिल जाएगी, उसके कुछ दिनों के बाद आपका बीएसएनल सिम एक्टिव हो जाएगा। टेलीकॉम रेगुलेटरी इंडिया के द्वारा सिम पोर्ट होने में 7 day का समय लगेगा।