Bus Me Aag : नागपुर से जोधपुर जा रही बस में आग लगी, बड़ा हादसा टला
Bus Me Aag : भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर बीती रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। नागपुर से जोधपुर जा रही एमआर ट्रेवल्स की स्लीपर बस में बैतूल जिले के मिलानपुर टोल बैरियर के पास शनिवार रात करीब 10 बजे अचानक आग लग गई। इंजन के पास अचानक धुंआ देखकर चालक ने बस रोक दिया।
Bus Me Aag : भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर बीती रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। नागपुर से जोधपुर जा रही एमआर ट्रेवल्स की स्लीपर बस में बैतूल जिले के मिलानपुर टोल बैरियर के पास शनिवार रात करीब 10 बजे अचानक आग लग गई। इंजन के पास अचानक धुंआ देखकर चालक ने बस रोक दिया।
इसके बाद बस के इंजन को बंद कर यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। टोल बैरियर से पानी का टैंकर लाया गया और उससे पानी डालकर आग बुझाई गई। खैरियत यह रही टोल बैरियर के कारण बस की गति बेहद धीमी थी। अन्यथा एक बड़ा हादसा भी हो सकता था।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस में शॉर्ट सर्किट होने से वायर जलने लगे थे। हालांकि समय रहते आग बुझा दी गई। वहीं सभी यात्रियों को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि बस में आग लगने की वजह से यात्रियों में दहशत मच गई थी।
- Read Also : MLA as teacher : स्कूल पहुंचते ही शिक्षिका बन गईं विधायक गंगा उइके, बच्चों को पढ़ाया, किए सवाल
यात्री बस के निचले हिस्से में लगी आग को अपने पास बॉटल के पानी से बुझाने का प्रयास करने लगे थे। नागपुर से जोधपुर के बीच चलने वाली बस बैतूल में 10.20 मिनट पर पहुंचती है। बैतूल में नेशनल हाईवे के दनोरा चौराहे पर बस का स्टॉपेज था। बैतूल पहुंचने के पहले ही करीब 10 किमी दूर बस में इंजन के पास आग लग गई।