Chhota Mahadev Bhopali : हर हर महादेव से गूंज उठा शिव धाम भोपाली, सहस्त्र धारा से हुआ अभिषेक
Chhota Mahadev Bhopali : सोमवार से शुरू हुए श्रावण मास में क्षेत्र के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल छोटा महादेव शिवधाम भोपाली मंदिर में भक्तों का तांता लग गया। श्रावण मास के पहले सोमवार को शिवलिंग का ओम नम: शिवाय मंत्रोच्चारण के साथ सहस्त्र धारा अभिषेक किया गया।
⇓ प्रकाश सराठे, रानीपुर
Chhota Mahadev Bhopali : सोमवार से शुरू हुए श्रावण मास में क्षेत्र के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल छोटा महादेव शिवधाम भोपाली मंदिर में भक्तों का तांता लग गया। श्रावण मास के पहले सोमवार को शिवलिंग का ओम नम: शिवाय मंत्रोच्चारण के साथ सहस्त्र धारा अभिषेक किया गया।
शिव भक्तों की ओर से क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना के लिए पहले सोमवार पर छोटा महादेव शिवधाम भोपाली मंदिर में पंचामृत के साथ विशेष शिवलिंग का अभिषेक किया गया। यहां पर क्षेत्र के शिव भक्त नरेंद्र कुमार महतो एवं अन्य शिव भक्तों के द्वारा पहुंचकर सोमवार ब्रह्म मुहूर्त में अभिषेक किया गया। उसके पश्चात दूरदराज से आए शिव भक्तों द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में साबूदाना की खिचड़ी एवं चावल की खिचड़ी का प्रसाद श्रद्धालु भक्तों को वितरित किया गया। (Chhota Mahadev Bhopali)
पहले ही सोमवार और बारिश की झड़ी होने के पश्चात भी श्रद्धालुओं का दर्शन करने का सिलसिला लगातार जारी रहा। पूरा शिव धाम भोपाली बोल बम के जयघोष से गूंजयामान हो उठा। भक्तों का दर्शन करने का सिलसिला प्रात: 4 बजे से देर शाम तक चलते रहा। श्रद्धालुओं ने बारी-बारी से अपने पूजन का इंतजार किया और भगवान आशुतोष का अभिषेक कर क्षेत्र में अच्छी बारिश और अच्छी फसल के लिए भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना की। (Chhota Mahadev Bhopali)
- Read Also : Sabse Sasta Scooter : पेट्रोल-डीजल लगता है न बिजली, फिर भी फर्राटे भरता है यह स्कूटर
- Read Also : Tantya Mama Arthik Kalyan Yojana : टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना से शुरू कर सकते हैं खुद का कारोबार, देखें डिटेल
- Read Also : Panchayat Sachiv Nilmbit : पंचायत से नदारद रहते थे सचिव, दो पर गिरी निलंबन की गाज
- Read Also : Cold Storage Grant : कोल्ड स्टोरेज और रायपेनिंग चेम्बर के लिए सरकार दे रही सहायता
- Read Also : Railway News : दिल्ली-चेन्नई रेल मार्ग पर ट्रेक धंसा, बड़ा हादसा टला, सुधार कार्य जारी