clinic seal : धपाड़ा गांव में झोलाछाप डॉक्टर का क्लीनिक सील
clinic seal : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। जिसका असर बैतूल जिले में देखने को मिल रहा है। शाहपुर ब्लॉक के धपाड़ा में संचालित हो रहे अवैध क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए देवाशीष सरकार क्लीनिक को सील कर झोलाछाप डॉक्टर देवाशीष सरकार के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है।
clinic seal : बैतूल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। जिसका असर बैतूल जिले में देखने को मिल रहा है। शाहपुर ब्लॉक के धपाड़ा में संचालित हो रहे अवैध क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए देवाशीष सरकार क्लीनिक को सील कर झोलाछाप डॉक्टर देवाशीष सरकार के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है।
टीम द्वारा निरीक्षण में पाया गया कि झोलाछाप डॉक्टर देवाशीष सरकार बिना किसी पंजीयन के बेखौफ ग्रामीणों का इलाज कर रहा था। झोलाछाप डॉक्टर पर शाहपुर बीएमओ के नेतृत्व में गई कार्यवाही में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ ही पुलिस पुलिस बल मौजूद रहा।
बता दें कि धपाड़ा में लंबे समय से बिना डिग्री और पंजीयन के झोलाछाप डॉक्टर द्वारा ग्रामीणों का इलाज करने की शिकायत उच्चाधिकारियों को मिल रही थी। जिसके बाद सीएमएचओ के निर्देश पर शाहपुर बीएमओ ने टीम बना कर यह कार्यवाही की है।
जानकारी के अनुसार शाहपुर ब्लॉक और भी झोलाछाप डॉक्टर है जो खुलेआम बिना किसी पंजीयन और डिग्री के मरीजों का इलाज कर उनकी जान से खिलवाड़ करने में लगे हुए हैं।