Cobra Ka Video : आधी रात को घर में चुपके से पहुंचा खतरनाक कोबरा, शुक्र था चौकन्ना था वफादार डॉगी

Cobra Ka Video : डॉगी को आज सबसे वफादार माना जाता है। पहले भी हम कई बार डॉगी द्वारा अपने मालिक और उनके परिवार को अपनी जान जोखिम में डालकर भी बचाने के कई उदाहरण देख और सुन चुके हैं। और वास्तव में यह प्यारा जानवर किसी परिवार से जितना लाड़-दुलार और अपनत्व लेता है, उससे कई गुना ज्यादा वापस कर देता है।

Cobra Ka Video : आधी रात को घर में चुपके से पहुंचा खतरनाक कोबरा, शुक्र था चौकन्ना था वफादार डॉगी

Cobra Ka Video : डॉगी को आज सबसे वफादार माना जाता है। पहले भी हम कई बार डॉगी द्वारा अपने मालिक और उनके परिवार को अपनी जान जोखिम में डालकर भी बचाने के कई उदाहरण देख और सुन चुके हैं। और वास्तव में यह प्यारा जानवर किसी परिवार से जितना लाड़-दुलार और अपनत्व लेता है, उससे कई गुना ज्यादा वापस कर देता है।

एक ऐसा ही उदाहरण बीती रात मध्यप्रदेश के बैतूल शहर के मालवीय वार्ड में भी देखने को मिला। यहां एक मकान में आधी रात को एक विशालकाय और खतरनाक कोबरा नाग आ गया था। उस समय उस घर का डॉगी चौकन्ना था और उसने उसे घर में घुसते देख लिया था। फिर क्या था… उसने भौंक-भौंक कर और वह जहां छिपा था, उस ओर इशारा करके परिवार को आगाह कर दिया।

Cobra Ka Video : आधी रात को घर में चुपके से पहुंचा खतरनाक कोबरा, शुक्र था चौकन्ना था वफादार डॉगी

घटना मालवीय वार्ड खंजनपुर की सिद्धी विनायक कॉलोनी के निवासी संदीप बड़िये के घर की है। यहां कहीं से बीती रात करीब 12 बजे एक पांच-छह फीट लंबा खतरनाक कोबरा सांप उनके घर में घुस गया। उसे घुसते हुए उनके डॉगी ने देख लिया था। वह तो उस समय खुद बंधा था, अन्यथा वह खुद ही शायद उसके लिए काफी होता।

हालांकि फिर भी वह खामोश नहीं बैठा और उसने पूरे परिवार को जगा डाला। इससे श्री बड़िये को कुछ एहसास हुआ और वे बाहर आए तो उनके डॉगी ने उन्हें बता दिया कि खतरा कहां है। इस पर श्री बड़िये ने तत्काल ही सर्प मित्र विशाल विश्वकर्मा को सूचना दी। सूचना मिलते ही सर्प मित्र विशाल विश्वकर्मा मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया।

यहां घर में सांप सीढ़ियों के पीछे रखे फर्नीचर के बीच बैठा हुआ था। उसका कुछ ही देर में विशाल ने रेस्क्यू कर लिया। हालांकि रेस्क्यू के बाद भी कोबरा सांप अपने तीखे तेवर बार-बार फुंफकार कर और प्रहार करते हुए दिखाता रहा। उसके रेस्क्यू के बाद सभी ने राहत की सांस ली। आधी रात के बावजूद मौके पर लोगों का हुजूम लग गया था।

यहाँ देखें कोबरा के रेस्क्यू का वीडियो…

रेस्क्यू के बाद सर्प मित्र विशाल ने बताया कि यह स्पेक्टिकल कोबरा सांप है। यह बेहद जहरीला होता है। यदि यह काट दें तो 30 सो 45 मिनट के भीतर इलाज नहीं होने पर मौत होना तय है। उन्होंने यह बात भी कही कि सांप के काटने पर कभी भी झाड़-फूंक के भरोसे न रहे, बल्कि तत्काल मेडिकल उपचार कराएं। इसी से जान बच सकती है।

Uttam Malviya

उत्तम मालवीय : मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button