Cobra Ka Video : गोदाम में इस तरह छिपी थी मौत, नहीं दिखता तो…
Cobra Ka Video : बारिश शुरू होने के बाद आए दिन रिहायशी इलाकों में सांप निकलने के मामले सामने आ रहे हैं। बीती रात बैतूल शहर की गोठी कॉलोनी स्थित अमर एजेंसी के गोदाम में भी एक भयंकर काला नाग (कोबरा) पहुंच गया। वह तो शुक्र था कि वह नजर आ गया, नहीं तो पता नहीं क्या हो जाता।
Cobra Ka Video : बारिश शुरू होने के बाद आए दिन रिहायशी इलाकों में सांप निकलने के मामले सामने आ रहे हैं। बीती रात बैतूल शहर की गोठी कॉलोनी स्थित अमर एजेंसी के गोदाम में भी एक भयंकर काला नाग (कोबरा) पहुंच गया। वह तो शुक्र था कि वह नजर आ गया, नहीं तो पता नहीं क्या हो जाता।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 8.30 बजे अमर एजेंसी में एक लंबा और काला नाग नजर आया। कर्मचारियों ने जैसे ही इसे देखा वैसे ही उनके हाथ-पांव फूल गए। उन्होंने इसकी सूचना संचालक नंदन गोठी को दी। उन्होंने तुरंत सर्प विशेषज्ञ शेख मोईनुद्दीन से उनके मोबाइल (नंबर 8871597400) पर संपर्क कर स्थिति बताई।
- Read Also : Rudraksh Ke Labh : बड़े काम के होते हैं रूद्राक्ष, जानें कौनसा रूद्राक्ष देता है क्या फायदा
सूचना मिलते ही सर्प विशेषज्ञ शेख मोईनुद्दीन (मोईन भाई) ने देरी नहीं की और कुछ ही मिनटों में मौके पर पहुंच गए। उनके पहुंचने पर स्टाफ ने राहत की सांस ली। इधर शेख मोईनुद्दीन ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए 15 से 20 मिनट की मशक्कत के बाद उक्त सांप को निकाल लिया और साथ ले गए।
यहाँ देखें कोबरा के रेस्क्यू का वीडियो…⇓
बेहद खतरनाक होता है यह नाग
सर्प विशेषज्ञ शेख मोईनुद्दीन ने बताया कि यहां से पकड़ा गया यह सांप, काला नाग कहलाता है। यह कोबरा प्रजाति का सांप है और बेहद जहरीला होता है। पकड़े गए नाग की लंबाई 4 फीट से ज्यादा थी।
दिखने पर मारे नहीं, सूचना दें
उन्होंने बताया कि सांप कई बार बारिश में तो कभी भोजन की तलाश में रिहायशी क्षेत्र में आते हैं। वे इंसानों को धोखे से डंसते हैं, जानबूझकर नहीं। इसलिए वे कहीं भी दिखे तो उन्हें मारे नहीं बल्कि उन्हें सूचना दें ताकि उन्हें पकड़ कर उनके प्राकृतिक आवास में पहुंचाया जा सके।
- Read Also : King Cobra Video : झोपड़ी में बैठा था 12 फीट का किंग कोबरा, तेवर देख छूट गए लोगों के पसीने
- Read Also : King Cobra Viral Video : दीदी के कद से दोगुनी थी किंग कोबरा की लंबाई, फिर भी चंद पलों में किया काबू
- Read Also : King Cobra Viral Video : घर के पास पेड़ पर बैठा था 12 फीट का किंग कोबरा, देखते ही फूल गए हाथ-पांव
- Read Also : Lubrizol In India : लुब्रीजोल करेगी 200 मिलियन डॉलर का निवेश, 150 एकड़ में होगा प्लांट