Crime News : अस्पताल में चली गोली, खेत में मिला अज्ञात शव
Crime News : मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक गांव में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में गोली चलने का मामला सामने आया है। उधर मुलताई थाना क्षेत्र में एक खेत में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। पुलिस दोनों ही मामलों में मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है।
Crime News : मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक गांव में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में गोली चलने का मामला सामने आया है। उधर मुलताई थाना क्षेत्र में एक खेत में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। पुलिस दोनों ही मामलों में मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है।
जिला मुख्यालय के समीप और बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम मिलानपुर में उप स्वास्थ्य केंद्र है। बताया जाता है कि यहां रात में अज्ञात लोगों के द्वारा फायर किए गए। सुबह जब आशा कार्यकर्ता विजय लता पांडे उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंची तो उन्हें गोली के खोके नजर आए। उन्होंने इसकी सूचना सीएचओ को दी।
मौके से मिले हैं तीन खोके
बताया जाता है कि रात में किसी ने स्वास्थ्य केंद्र की लोहे की खिड़की पर गन रख कर लगातार फायर किए हैं। इससे खिड़की के लोहे के पल्ले में छेद हो गया। यही नहीं कांच भी टूट गए और अंदर दीवार में भी छेद हो गए। भीतर चली हुई गोली के तीन खोके भी मिले हैं।
बैतूल बाजार पुलिस पहुंची
घटना की सूचना मिलने पर बैतूल बाजार टीआई नीरज पाल और टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने गोलियां बरामद की है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। गोली चलने की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों का हुजूम उमड़ गया था।
मुलताई के पास खेत में मिला अज्ञात शव
उधर मुलताई नगर के बिरुल रोड पर स्थित एक खेत की मेड़ पर एक अज्ञात बुजुर्ग का शव मिला है। आज मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम भी मुलताई बुलाई गई थी। टीम द्वारा जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।
70 से 75 साल का है मृतक
थाना प्रभारी राजेश सातनकर ने बताया कि बिरूल रोड पर स्थित पंजाब राव चिकाने और बसंतलाल अग्रवाल की खेत की मेड़ पर शव पड़ा हुआ था। मृतक की उम्र लगभग 70 से 75 साल के बीच बताई जा रही है। वहीं मामला संदिग्ध प्रतीत होने पर एफएसएल की टीम बुलाई गई थी।
होशंगाबाद की टीम ने की जांच
बताया जा रहा है कि होशंगाबाद से टीम आई थी और जांच की है। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस द्वारा मामले में जांच की जा रही है।