Dardnak Hadsa : तालाब में नहाने गए दो मासूम डूबे, गांव में पसरा मातम
Dardnak Hadsa : मध्यप्रदेश के जिला मुख्यालय बैतूल के समीप गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां तालाब में नहाने गए दो मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई। सूचना पर एसडीईआरएफ की टीम ने इन बच्चों के शव देर रात तालाब से निकाले। दोनों बच्चों के शव जिला अस्पताल भिजवाए गए हैं।
Dardnak Hadsa : मध्यप्रदेश के जिला मुख्यालय बैतूल के समीप गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां तालाब में नहाने गए दो मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई। सूचना पर एसडीईआरएफ की टीम ने इन बच्चों के शव देर रात तालाब से निकाले। दोनों बच्चों के शव जिला अस्पताल भिजवाए गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बैतूल से 10 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम रावणवाड़ी निवासी अमरलाल बेले के घर उनके रिश्तेदार का बेटा तरूण पिता गणेश नागले (11 वर्ष) निवासी शिवपुरी, जिला छिंदवाड़ा आया हुआ था। तरूण और अमरलाल का बेटा अमन (12) गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे से कहीं गए थे।
किनारे मिले कपड़ों से मिला सुराग
शाम तक भी जब दोनों वापस नहीं आए तो परिजनों को फिक्र हुई। यहां-वहां जानकारी लेने पर जब उनके बारे में कोई सूचना नहीं मिली तो फिर उनकी तलाश शुरू की गई। इस दौरान दोनों बच्चों के शव खेड़ला किला के तालाब के किनारे मिले। इस पर परिजनों को उनके डूबने की आशंका हुई।
देर रात निकाले गए शव
इसके बाद उन्होंने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। पुलिस ने एसडीईआरएफ की टीम को सूचित किया। सूचना मिलते ही एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और शाम करीब 6 बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। देर रात तक यह ऑपरेशन चला और तालाब से दोनों बच्चों के शव निकाले गए।
- Read Also : Home Stay Villages : होम स्टे योजना ने पलट दी इन गांवों की तकदीर, विदेशों से भी आ रहे टूरिस्ट
पीएम के बाद सौंपे जाएंगे शव
दोनों बच्चों के शव रात को ही पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिए गए थे। यहां आज सुबह दोनों बच्चों के शवों का पीएम करने के पश्चात अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। इस हादसे से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
रेस्क्यू ऑपरेशन में इनकी भूमिका
शाम से देर रात तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में एसडीईआरएफ के एएसआई कुशराम के नेतृत्व में जवान राजा, योगेश, संदीप, प्रदीप, राकेश, मुकेश, भूपेंद्र की मुख्य भूमिका रही। अंधेरा होने के कारण हेलोजन की रोशनी में अभियान चलाया गया।