Death In Accident : सड़क हादसे में बैतूल के युवक की हरदा में मौत

Death In Accident : मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के एक युवक की हरदा जिले में मौत हो गई। मौत की वजह सड़क हादसा है। इस हादसे में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल है। वह मृत युवक का मौसेरा भाई है। हादसा नेमावर के पास गुरुवार शाम को हुआ। इधर बैतूल शहर के लोहिया वार्ड में चाकूबाजी की घटना हो गई। इसमें 4 लोग घायल हो गए।

Death In Accident : सड़क हादसे में बैतूल के युवक की हरदा में मौत

Death In Accident : मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के एक युवक की हरदा जिले में मौत हो गई। मौत की वजह सड़क हादसा है। इस हादसे में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल है। वह मृत युवक का मौसेरा भाई है। हादसा नेमावर के पास गुरुवार शाम को हुआ। इधर बैतूल शहर के लोहिया वार्ड में चाकूबाजी की घटना हो गई। इसमें 4 लोग घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली बैतूल थाना अंतर्गत ग्राम कोदारोटी निवासी मनीष मालवीय (24) हरदा जिला अस्पताल में बन रहे नए भवन में बिजली फिटिंग का काम पिछले 3 महीने से कर रहा था। इसके चलते वह वहीं रह रहा था। गुरुवार सुबह वह अपनी मौसी के बेटे पीयूष के साथ बाइक से बिजली का सामान खरीदने इंदौर गया था।

वहां से शाम को वापस हरदा लौटते समय एक ट्रक के चालक ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रक का पिछला पहिया मनीष के कंधे के ऊपर से निकल गया। वहीं दूसरे युवक के पांव पर पहिया चढ़ गया। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

जिला अस्पताल किया रेफर

दोनों घायलों को खातेगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया। जिला अस्पताल ले जाते समय मनीष की मौत हो गई। मृतक मनीष तीन भाइयों में बड़ा भाई था। पुलिस ने ट्रक पकड़ लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

नाबालिग ने चाकू से किए वार

इधर बैतूल शहर के लोहिया वार्ड में बीती रात 2 नाबालिगों में झगड़ा हो रहा था। इसमें एक नाबालिग चाकू लेकर दूसरे को धमका रहा था। वार्ड के ही मुकेश चौकीकर और उसका भाई कैलाश चौकीकर उसे समझाने पहुंचे तो उसने चाकू से हमला कर दिया। इसमें दोनों भाई और एक नाबालिग घायल हो गए।

Uttam Malviya

उत्तम मालवीय : मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button