food production : इस बार खाद्यान्‍न का रिकॉर्ड उत्पादन, काबू में रहेगी महंगाई

food production : भारत के कृषि एवं किसान कल्‍याण विभाग द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए मुख्‍य कृषि फसलों (केवल खरीफ) के उत्‍पादन के प्रथम अग्रिम अनुमान जारी कर दिए गए हैं। ये अनुमान मुख्यत: राज्यों से प्राप्त जानकारी के आधार पर तैयार किये गये हैं।

food production : इस बार खाद्यान्‍न का रिकॉर्ड उत्पादन, काबू में रहेगी महंगाई
कृषि एवं किसान कल्‍याण विभाग ने वर्ष 2024-25 के लिए मुख्‍य कृषि फसलों के उत्‍पादन के प्रथम अग्रिम अनुमान किये जारी

food production : भारत के कृषि एवं किसान कल्‍याण विभाग द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए मुख्‍य कृषि फसलों (केवल खरीफ) के उत्‍पादन के प्रथम अग्रिम अनुमान जारी कर दिए गए हैं। ये अनुमान मुख्यत: राज्यों से प्राप्त जानकारी के आधार पर तैयार किये गये हैं।

राज्यों से प्राप्त फसलों के क्षेत्रफल को रिमोट सेंसिंग, साप्ताहिक फसल मौसम निगरानी समूह और अन्य एजेंसियों से प्राप्त जानकारी के साथ सत्यापित और त्रिकोणित किया गया है। इसके अलावा, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने उद्योग और अन्य सरकारी विभागों के प्रतिनिधियों के साथ वर्तमान खरीफ मौसम के लिए उनकी राय, विचार और भावनाएँ प्राप्त करने हेतु हितधारक परामर्श करने की पहल की है। अनुमानों को अंतिम रूप देते समय इन पर भी विचार किया गया है।

पहली बार डिजिटल क्राप सर्वे

पहली बार, डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन के तहत राज्य सरकारों के सहयोग से किए जा रहे डिजिटल क्राप सर्वे (DCS) के आंकड़ों का उपयोग क्षेत्रफल के अनुमानों तैयार करने के लिए किया गया है। यह सर्वे, जो मैनुअल गिरदावरी प्रणाली को प्रतिस्थापित करने के लिए परिकल्पित किया गया है, मजबूत फसल क्षेत्रफल अनुमान प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात और ओडिशा राज्यों जिसमें खरीफ 2024 में 100% जिलों को DCS के अंतर्गत कवर किया गया है के लिए DCS आधारित फसल क्षेत्रफल का आंकलन किया गया है। इसके परिणामस्वरूप, विशेष रूप से उत्तर प्रदेश में चावल के अंतर्गत क्षेत्रफल में काफी वृद्धि हुई है।

खाद्यान्‍न उत्‍पादन 1647.05 लाख टन

प्रथम अग्रिम अनुमान के अनुसार, वर्ष 2024-25 के दौरान कुल खरीफ खाद्यान्‍न उत्‍पादन 1647.05 लाख टन अनुमानित है जो पिछले वर्ष के खरीफ खाद्यान्न उत्‍पादन की तुलना में 89.37 लाख टन अधिक एवं औसत खरीफ खाद्यान्न उत्‍पादन की तुलना में 124.59 लाख टन अधिक है। चावल, ज्वार और मक्का के अच्छे उत्पादन के कारण खाद्यान्न उत्पादन में रिकॉर्ड वृद्धि देखी गई।

चावल उत्पादन का भी बनेगा रिकॉर्ड

वर्ष 2024-25 के दौरान खरीफ चावल का उत्‍पादन 1199.34 लाख टन अनुमानित है जो पिछले वर्ष के खरीफ चावल उत्पादन से 66.75 लाख टन अधिक एवं औसत खरीफ चावल उत्पादन से 114.83 लाख टन अधिक है। खरीफ मक्का का उत्‍पादन 245.41 लाख टन एवं खरीफ पोषक/मोटे अनाजों का उत्पादन 378.18 लाख टन अनुमानित है। इसके अलावा, 2024-25 के दौरान कुल खरीफ दलहनों का उत्पादन 69.54 लाख टन अनुमानित है।

तिलहन उत्‍पादन 257.45 लाख टन

2024-25 के दौरान देश में कुल खरीफ तिलहन उत्‍पादन 257.45 लाख टन अनुमानित है जोकि पिछले वर्ष के खरीफ तिलहन उत्पादन की तुलना में 15.83 लाख टन अधिक है। वर्ष 2024-25 के लिए खरीफ मूंगफली का उत्‍पादन 103.60 लाख टन एवं सोयाबीन का उत्पादन 133.60 लाख टन अनुमानित है।

गन्ने और कपास की यह रहेगी स्थिति

2024-25 के दौरान देश में गन्‍ने का उत्‍पादन 4399.30 लाख टन अनुमानित है। कपास का उत्‍पादन 299.26 लाख गांठें (प्रति गांठ 170 किग्रा.) अनुमानित है। पटसन एवं मेस्‍ता का उत्‍पादन 84.56 लाख गांठें (प्रति गांठ 180 किग्रा) अनुमानित है।

विभिन्न खरीफ फसलों के उत्‍पादन का विवरण

⊗ कुल खरीफ खाद्यान्‍न – 1647.05 लाख टन (रिकार्ड)
चावल– 1199.34 लाख टन (रिकार्ड)
मक्का– 245.41 लाख टन (रिकार्ड)
पोषक/मोटे अनाज– 378.18 लाख टन

⊗ कुल दलहन- 69.54 लाख टन
तूर- 35.02 लाख टन
उड़द- 12.09 लाख टन
मूंग- 13.83 लाख टन

⊗ कुल तिलहन – 257.45 लाख टन
मूंगफली – 103.60 लाख टन
सोयाबीन – 133.60 लाख टन
गन्‍ना – 4399.30 लाख टन

⊗ कपास – 299.26 लाख गांठें (प्रति गांठ 170 किग्रा)

⊗ पटसन एवं मेस्ता – 84.56 लाख गांठें (प्रति गांठ 180 किग्रा)

उपज अनुमान पिछली प्रवृत्तियों पर आधारित

फसलों की उपज के अनुमान मुख्य रूप से पिछली प्रवृत्तियों/सामान्य उपज, अन्य जमीनी स्तर के इनपुट और अपेक्षाओं पर आधारित हैं। यह उपज फसल कटाई समय के दौरान फसल कटाई प्रयोगों (सीसीई) के माध्यम से प्राप्त वास्तविक उपज के आधार पर संशोधित की जाएगी, जो अंततः उत्पादन अनुमानों में परिलक्षित होगी। वर्ष 2024-25 के प्रथम अग्रिम अनुमान (केवल खरीफ) के साथ पिछले अनुमानों का विवरण upag.gov.in पोर्टल पर उपलब्ध है।

देश दुनिया की खबरें अब हिंदी (Hindi News) में पढ़ें। ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे updatenewsmp.com से। Trending खबरों (Latest Hindi News) और सरकारी योजनाओं (Sarkari Yojana) की जानकारी के लिए सर्च करें updatenewsmp.com

Uttam Malviya

उत्तम मालवीय : मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button