Funny Jokes : कॉलेज का पहला दिन… और फिर गजब हो गया… पढ़ें जोक्स
Funny Jokes : हंसना हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। आज हमारा जीवन काफी तनाव और चिंता से ग्रसित हो चुका है। ऐसे में अगर हम रोज समय निकाल कर हंसते हैं तो इससे हमें तनाव और चिंता से छुटकारा मिलेगा। जिसके फलस्वरुप हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा होगा।
Funny Jokes : हंसना हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। आज हमारा जीवन काफी तनाव और चिंता से ग्रसित हो चुका है। ऐसे में अगर हम रोज समय निकाल कर हंसते हैं तो इससे हमें तनाव और चिंता से छुटकारा मिलेगा। जिसके फलस्वरुप हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा होगा।
वैज्ञानिक शोधों में भी इस बात की पुष्टि हुई है कि हंसने से हमें कई प्रकार के स्वास्थ्य संबंधित लाभ प्राप्त होते हैं। इसलिए हम रोज सुबह आपके लिए बेहतरीन हिंदी फनी जोक्स का कलेक्शन लेकर आते हैं। इसका उद्देश्य यही होता है कि आपके दिन की शुरुआत हंसी के साथ हो और पूरा दिन खुशगवार बीते। आज के दिन की बेहतरीन शुरुआत के लिए पढ़ें यह जोक्स…
⇓⇓⇓⇓⇓
एक पागल भैंस के ऊपर बैठकर घूम रहा था
दूसरा पागल बोला: तुझे पुलिस पकड़ लेगी क्योंकि तूने हेलमेट नहीं लगाया है
पहला पागल: अबे यह टू व्हीलर थोड़ी है, फोर व्हीलर है…
पत्नी पति से:-अगर मैं मोटी हो गई तो तुम मुझे छोड़ तो नहीं दोगे
पति: बिल्कुल नहीं
पत्नी: और अगर पागलों जैसी हरकतें करने लगी तो
पति: अरे अभी तक छोड़ा क्या, हमारी शादी को 20 साल हो गए हैं…
आदमी को गुस्सा आना
मर्द होने की निशानी है…
और उससे भी बड़ी बात
उस गुस्से को शांतिपूर्वक पीकर हमेशा मुस्कुराते रहना
शादीशुदाहोने की निशानी!!
एक दिन मैंने मंदिर की दान पेटी में एक का सिक्का डालकर भगवान से अच्छे दोस्त मांगे…
तब भगवान ने तुम सबको मेरी जिंदगी में भेजा
और बोला: एक रूपए मैं ऐसे ही
बांगड़ बिल्ले मिल सकते हैं…
कॉलेज का पहला दिन
एक खूबसूरत लड़की मेरे करीब आकर बोली,
हाय! मैं फर्स्ट ईयर में हूं और तुम?
मैंने कहा धत पगली, मैं तो अपने बेटे का एडमिशन कराने आया हूं!
संतूर से सिर्फ मम्मियां ही नहीं नहाती है, कभी-कभी पापा भी नहा लेते हैं!!
हमारे बचपन में विज्ञान बहुत उन्नति पर था।
हमारे मास्टर साहब तुरंत एक जानवर को दूसरे जानवर में परिवर्तित कर देते थे
जैसे कि…
चल गधे, मुर्गा बन…
ऐसा बदलाव कोई और नहीं कर सका!!
रामायण में एक पात्र था बाली,
बाली के सामने जो भी जाता था उसका आधा बल बाली को चला जाता था।
मुझे तुरंत याद आया कि ऐसा तो मेरे साथ भी होता है,
क्योंकि…
जब भी मैं अपनी पत्नी के सामने जाता हूं, मुझे बहुत कमजोरी महसूस होने लगती, लगता है मैं चक्कर खाकर गिर जाऊंगा।
अब पता चला कि
बाली कहीं ना कहीं इस युग में पत्नी के रूप में अवतरित हुए हैं…
एक पति की दुख भरी दास्तां
महेश: नामुमकिन शब्द मेरी डिक्शनरी में है ही नहीं..
रमेश: तो पागल तूने डिक्शनरी खरीदने से पहले चेक करना था ना.. अब चिल्लाने से क्या फायदा, हो गए ना पैसे बर्बाद
हे भगवान मेरे दोस्त को थोड़ी अक्ल दो!!
आदमी बाहर की कचोरी, समोसे खाकर बीमार हो जाता है.
फिर वह अस्पताल के बिस्तर पर लेट कर रिश्तेदारों द्वारा लाए गए सेब और मौसंबी खाता है
और रिश्तेदार अस्पताल के बाहर खड़े होकर कचोरी और समोसे खाते हैं, फिर आपके लाए हुए सेब और मौसंबी भी खाते हैं।
यही है जीवन चक्र, जो चलता रहता है…
अपने जीवन की फिल्म को संगीत समझ लीजिए…
क्योंकि
जब तक जेब में लक्ष्मीकांत है
तब तक आप सभी के लिए
प्यारेलाल हो…
- Read Also : desi Jokes : जिनकी पत्नी रक्षाबंधन पर मायके चली गई है… पढ़ें चटपटे जोक्स
- Read Also : Viral Jokes : एक मुर्गी ने बत्तख से शादी कर ली… पढ़ें वायरल जोक्स
- Read Also : Funny Jokes : पुरुष बहुत भोले भाले होते हैं…. पढ़ें आज के मजेदार जोक्स
- Read Also : funny Jokes : एक मक्खी की शादी मच्छर के साथ हुई… आगे जो हुआ जानकर ठहाका लगा लेंगे आप
- Read Also : Hindi Jokes : पंडित जी ने कुंडली मिलाई, 36 के 36 गुण मिल गए… फिर आगे जो हुआ जानकर आप भी कहेंगे OMG