Ganeshotsav 2024 : बैतूल में यहां श्री राम के स्वरूप में विराजेंगे प्रथम पूज्य गणेश

Ganeshotsav 2024 : बैतूल शहर के गंज स्थित लोहिया वार्ड में नवयुवक नवज्योति गणेश मंडल द्वारा 35 वें वर्ष में लगातार भगवान श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इस बार अयोध्या में स्थापित भगवान श्रीराम के रूप में 15 फीट की विशाल प्रतिमा स्थापित की जा रही है। खंजनपुर के मूर्तिकार इसे अंतिम रूप देने में लगे हैं।

Ganeshotsav 2024 : बैतूल में यहां श्री राम के स्वरूप में विराजेंगे प्रथम पूज्य गणेश

सारणी के कलाकार तैयार कर रहे लोहिया वार्ड में राम मंदिर की झांकी, 15 फीट की रहेगी प्रतिमा

Ganeshotsav 2024 : बैतूल। शहर के गंज स्थित लोहिया वार्ड में नवयुवक नवज्योति गणेश मंडल द्वारा 35 वें वर्ष में लगातार भगवान श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इस बार अयोध्या में स्थापित भगवान श्रीराम के रूप में 15 फीट की विशाल प्रतिमा स्थापित की जा रही है। खंजनपुर के मूर्तिकार इसे अंतिम रूप देने में लगे हैं।

दूसरी ओर सारनी के कुशल कलाकारों द्वारा इस बार भव्य और आकर्षक 40 फीट का मंदिर तैयार किया जा रहा है। इस झांकी में करीब 70 हजार रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इसी झांकी में रामरूपी श्रीगणेश की स्थापना होगी। मंडल द्वारा सभी 10 दिनों तक अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

आयोजन को लेकर हुई बैठक

गत दिनों समूचे आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए मंडल समिति के कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में 10 दिवसीय गणेश उत्सव को लेकर सभी ने अपनी राय दी। समूचे कार्यक्रमों की रणनीति के लिए एक कार्यकारिणी बनाई गई है।

यह भक्त चुने गए पदाधिकारी

इस कार्यकारिणी में संरक्षक पं. दीपक शर्मा, पं. कांत दीक्षित, पप्पन मिश्रा, विजय सलूजा को चुना गया है। अध्यक्ष के रूप में इस बार भी नंदू मामा के नाम पर सहमति बनी है। उपाध्यक्ष अब्बू राठौर, पंकज सोनी, संतोष सोनपुरे, दीपक सलूजा, जयराम भाऊ, हर्ष मालवी, शैलेन्द्र चरडे, सचिव देवेन्द्र साहू, गोल्डी मिश्रा, कन्हैया राठौर, विनोद राठौर, सह सचिव अमित राठौर, नीरज सोनी, संतोष राठौर, भरत मरकाम दिलीप पालीवाल, नरेश अरोरा, सोनू सलूजा को चुना गया है।

सांस्कृतिक समिति की जिम्मेदारी इन्हें

सांस्कृतिक समिति में अशोक सोनपुरे, पिंटू सलाम, हरिशंकर राठौर, गोलू पारधे, युवराज साहू, रवि बेडरे, हितेश सावनेर, नितिन सैनी, लोकेश बेडरे, अंशुल मिश्रा, सोनू राठौर में शामिल किए गए।

कार्यकारिणी सदस्यों में यह शामिल

कार्यकारिणी सदस्य गोविंद साहू, नान्हू अमझरे, संदीप कवड़े, विकास लालवानी, सोनू सेठे, राकेश रावत, संयम गायकवाड़, सुमित टिकारे, आकाश पवार, हर्ष साहू, कैलाश अमझरे, बंटी पारधे, राहुल पारधे, मोंटी पारधे, नवनीत चौहान, अमित टिकारे, सिद्धार्थ सोनपुरे, सागर सोनपुरे, विजेन्द्र सावनेर, संतोष गुप्ता, गोलू लिखितकर, पुष्पराज साहू, राकेश रावत, बलराम बेडरे, सोनू मोर्य, जसवंत लिखितकर, अक्कू पंवार, वीरेन्द्र फूलवाला, बल्लू बेडरे, मनोज रावत, हर्ष साहू, नवनीत, राकेश अमझरे, गोलू साबले, सतीश बेडरे, कल्लू नागपुरे, आकाश गुप्ता, कन्हैया बेडरे को चुना गया है।

Uttam Malviya

उत्तम मालवीय : मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button