Govansh Ki Taskari : टाटा सफारी में भर रहे थे गोवंश, पुलिस ने पकड़े
Govansh Ki Taskari : पुलिस की लगातार चौकसी के बावजूद तस्कर गोवंश की तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे ही एक प्रयास को विफल करते हुए पुलिस ने एक टाटा सफारी जब्त की है। इसमें 2 गोवंश ले जा रहे थे।
⇓ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़
Govansh Ki Taskari : पुलिस की लगातार चौकसी के बावजूद तस्कर गोवंश की तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे ही एक प्रयास को विफल करते हुए पुलिस ने एक टाटा सफारी जब्त की है। इसमें 2 गोवंश ले जा रहे थे।
पुलिस ने बताया कि 20-21 अगस्त को रात्रि में थाना कोतवाली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ताप्ती नदी किनारे के गाँव सराड़ में एक टाटा सफारी कार में गौवंश को भरकर महाराष्ट्र लेकर जाने वाले हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा ग्राम सराड़ में दबिश दी गई।
पुलिस को देख आरोपी फरार
यहां पुलिस ने पाया कि गौ तस्कर एक सफेद रंग की टाटा सफारी कार में गौवंश को भर रहे थे। पुलिस को देख कर आरोपी मौके पर टाटा सफारी कार व मवेशी छोड़ कर भाग गए। टाटा सफारी कार में बीच व पीछे की सीट को हटा कर मवेशियों को ठूंस-ठूंस कर भरा गया था।
मौके से कार और मवेशी जब्त
मौके पर पुलिस द्वारा सफेद रंग की टाटा सफारी कार एवं 02 मवेशियों को जप्त कर कार्यवाही की गई। गौवंश को त्रिवेणी गौशाला भेजा गया है। गौ वंश को टाटा सफारी में भरवाकर परिवहन करवाने वाले अज्जू नागले निवासी सराड़ व सफारी वाहन के मालिक की तलाश की जा रही है।
इन धाराओं के तहत मामला दर्ज
आरोपियों के विरुद्ध 4, 6, 9 गौवंश वध अधिनियम एवं 11 (घ) पशुओं के प्रति क्रूरता अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है। उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक इरफान कुरैशी, आरक्षक रोहित चौकी खेड़ी की भूमिका रही।