Govansh Taskari : मोहदा और खेड़ी पुलिस ने मुक्त कराए 27 गोवंश
Govansh Taskari : बैतूल जिले में पुलिस गोवंश तस्करी को रोकने खासी मशक्कत कर रही है। इसके बावजूद गोवंश तस्करी पर पूरी तरह अंकुश नहीं लग पा रहा है। ऐसे ही 2 प्रयासों को विफल करते हुए पुलिस ने 27 गोवंश की जान बचाने में सफलता हासिल की है। मुक्त कराए गोवंश को गोशाला भेजा गया है। इधर कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से चोरी की बाइक भी बरामद की गई है।
कोतवाली पुलिस ने जब्त की चोरी की मोटर साइकिल, आरोपी गिरफ्तार
Govansh Taskari : बैतूल जिले में पुलिस गोवंश तस्करी को रोकने खासी मशक्कत कर रही है। इसके बावजूद गोवंश तस्करी पर पूरी तरह अंकुश नहीं लग पा रहा है। ऐसे ही 2 प्रयासों को विफल करते हुए पुलिस ने 27 गोवंश की जान बचाने में सफलता हासिल की है। मुक्त कराए गोवंश को गोशाला भेजा गया है। इधर कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से चोरी की बाइक भी बरामद की गई है।
पुलिस ने बताया कि 16 अगस्त को मोहदा थाने की पुलिस को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम टिगरिया के पास जंगल में कुछ लोग 18-20 गोवंश को बांधकर मारते-पीटते महाराष्ट्र कत्लखाने ले जा रहे हैं। सूचना मिलने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी गई।
एसडीओपी भैसदेही भूपेंद्र सिंह मौर्य के मार्गदर्शन में टीम गठित कर मौके पर रवाना की गई। जहां बजरंग दल के कार्यकर्ता कमल आर्य, निलेश, हितेश, सुनील, शैलेश एवं मंतुलाल को सहयोग में लेकर पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर दबिश दी गई। पुलिस का अंदेशा लगते ही गोवंश को हकेलने वाले लोग जंगल में अंदर भाग गए।
सिपलई गोशाला भेजा गोवंश
मौके पर पता चला कि संतोष कुमरे एवं संजू कुमरे दोनों निवासी कुनखेड़ी अपने साथियों के साथ गोवंश ले जा रहे थे। जो कि भाग गए हैं। इस पर कुल 21 गोवंश को पुलिस द्वारा जप्त कर सुरक्षा में लेकर सिपलई गौशाला में रखवाया गया। कमल पिता लखन आर्य निवासी रंभा थाना झल्लार की रिपोर्ट पर आरोपी संतोष कुमरे, संजू कुमरे एवं उनके साथियों पर अपराध पंजीबद्ध किया गया।
इनकी रही प्रमुख भूमिका
इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहदा उप निरीक्षक नेपाल सिंह ठाकुर, एएसआई बलीराम बम्हनेले, राज पहाड़े, आर देवलाल, रेशम की प्रमुख भूमिका रही।
पिकअप जब्त, एक आरोपी हिरासत में, वाहन मालिक पर भी एफआईआर
कोतवाली पुलिस थाना बैतूल की खेड़ी चौकी पुलिस टीम ने भी कार्यवाही कर पिकअप में भरकर ले जा रहे 6 नग गौवंश को मुक्त कराया है। पुलिस ने इस मामले में पिकअप के चालक को हिरासत में लिया है। वहीं मामले में पिकअप के मालिक को भी आरोपी बनाया है।
खेड़ी रोड पर की नाकाबंदी
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोतवाली पुलिस को बीती रात सूचना मिली थी कि चिचोली खेड़ी के रास्ते पिकअप में गौवंश भरकर परिवहन किया जा रहा है। सूचना मिलते ही एसआई इरफान कुरैशी, एएसआई अरुण यादव और आरक्षक रोहित नवरेती ने खेड़ी रोड पर नाकाबंदी की।
तलाशी पर निकले गोवंश
शक के आधार पर जब पिकप क्रमांक एम पी-38/जी-0580 को रोककर तलाशी ली गई तो पिकअप में 6 गौवंश ठूंस-ठूंस कर भरे पाए गए। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से गौवंश मुक्त करवाकर चौकी भेज दिया।
मालिक की की जा रही तलाश
जानकारी मिली है कि पुलिस ने पिकअप चालक सतीश पिता मधु बिसोने निवासी जामझिरी और पिकअप के मालिक करण वाड़ीवा के खिलाफ गौवंश परिवहन की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पिकअप की जब्ती के बाद पुलिस वाहन मालिक की तलाश कर रही है।
चोरी की मोटर साइकिल बरामद, आरोपी गिरफ्तार
कोतवाली बैतूल पुलिस ने बताया कि 17 अगस्त 2024 को फरियादी संदीप पिता शिवदयाल डिगरसे उम्र 28 साल निवासी महदगांव ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट की कि 16 अगस्त की रात्रि में अपनी मोटर साइकिल को आंगन में खड़ी करके घर में सो गया था। रात में उसकी हीरो एचएफ डीलक्स मोटर साइकिल किसी ने चुरा ली।
पैदल ले जाते नजर आए 3 लोग
रिपोर्ट पर अपराध कायम कर रात्रि में ही घटनास्थल के आसपास हाईवे पर मोटर साइकिल की तलाश करने पर दनोरा के पास उक्त मोटर सायकल को तीन व्यक्ति पैदल ले जाते हुए दिखे। पुलिस को देखकर वे मोटर साइकिल छोड़कर भागने लगे।
एक को पुलिस ने दबोचा
उनमें से एक व्यक्ति को पकड़ कर उससे उसका नाम, पता पूछा तो उसने अपना नाम आकाश देशमुख पिता सुंदरलाल देशमुख उम्र 22 साल निवासी करजगाँव थाना माऊली जिला अमरावती महाराष्ट्र बताया। आकाश देशमुख को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मोटर साइकिल जब्त की गई। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
इनकी रही मुख्य भूमिका
उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक इरफान कुरैशी, प्रधान आरक्षक बिजेश रघुवंशी व आरक्षक रोहित व ओमकार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।