Govansh Taskari : पुलिस ने बचाए 29 गोवंश, सहयोगियों पर भी FIR
Govansh Taskari : बैतूल कोतवाली पुलिस के अंतर्गत आने वाली पाढर चौकी पुलिस ने 29 गोवंश बचाने में सफलता हासिल की है। यह गोवंश कत्लखाने ले जाए जा रहे थे। पुलिस ने इस मामले में गोवंश ले जा रहे आरोपियों के साथ ही खरीददार और सहयोगियों पर भी एफआईआर दर्ज की है।
Govansh Taskari : बैतूल कोतवाली पुलिस के अंतर्गत आने वाली पाढर चौकी पुलिस ने 29 गोवंश बचाने में सफलता हासिल की है। यह गोवंश कत्लखाने ले जाए जा रहे थे। पुलिस ने इस मामले में गोवंश ले जा रहे आरोपियों के साथ ही खरीददार और सहयोगियों पर भी एफआईआर दर्ज की है।
पुलिस ने बताया कि 18 अगस्त को रात्रि में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 29 गौवंश को गोमांस के लिए परिवहन पैदल ले जाते पाढर क्षेत्र से जप्त किया है। पुलिस द्वारा गौवंश के खरीददार सहित गौवंश के परिवहन में सहयोग करने वाले व कत्लखाना तक पहुंचाने वाले महाराष्ट्र के आरोपियों को भी आरोपी बनाया गया है। अभी तक प्रारंभिक विवेचना में 08 आरोपियों को नामजद आरोपी बनाया गया है।
आरोपियों को लिया रिमांड पर
उक्त मामले में मुख्य आरोपी अंकुश बांसे बाँसपानी व अन्य 5 रात्रि के समय का फायदा उठाकर फरार हो गए। जिनकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी अजय पिता नेहरू धुर्वे उम्र 23 साल व शिवपाल पिता रामा कुमरे उम्र 26 साल दोनों निवासी मेंढापानी को गिरफ्तार किया जाकर ज्यूडिशियल रिमांड पर लिया गया है।
इन धाराओं में किया मामला दर्ज
आरोपियों के विरुद्ध धारा 4, 6, 9 गौवंश वध अधिनियम, 11(घ) पशुओं के प्रति क्रूरता अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक दिनेश कुमरे, सहायक उप निरीक्षक जगदीश रैकवार, दिलदार सिंह, प्रधान आरक्षक कामता, आरक्षक दिनेश, अजय, सैनिक ईश्वर चौहान, बंडू दरबाई का विशेष सहयोग रहा।