Hathi Mahotsav 2024 : एमपी में चल रही हाथियों की पिकनिक, खिलाए जा रहे फल और पकवान
Hathi Mahotsav 2024 : मध्यप्रदेश में इन दिनों हाथियों की पिकनिक चल रही है। यह पिकनिक पूरे एक सप्ताह तक चलेगी। इस दौरान उन्हें रोजाना नहला-धुला कर सजाया-संवारा जाएगा। इसके साथ ही तरह-तरह के फल, पकवान आदि खिलाए जाएंगे। इस पूरे सप्ताह में उनसे कोई काम नहीं लिया जाएगा।
Hathi Mahotsav 2024 : मध्यप्रदेश में इन दिनों हाथियों की पिकनिक चल रही है। यह पिकनिक पूरे एक सप्ताह तक चलेगी। इस दौरान उन्हें रोजाना नहला-धुला कर सजाया-संवारा जाएगा। इसके साथ ही तरह-तरह के फल, पकवान आदि खिलाए जाएंगे। इस पूरे सप्ताह में उनसे कोई काम नहीं लिया जाएगा।
दरअसल, बाघों के गढ़ बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (Bandhavgarh Tiger Reserve) में यहां का प्रबंधन बाघों के साथ दूसरे वन्य-प्राणियों का भी पूरा ध्यान रखता है। इसी सिलसिले में बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व स्थित हाथी कैंप में पीसीसीएफ वाईड लाईफ व्हीएन अमबाडे की उपस्थिति में शनिवार से सात दिवसीय ‘हाथी महोत्सव’ का शुभारंभ हुआ।
सात दिन ऐसी रहेगी दिनचर्या
हाथियों को सुबह नहलाने-सजाने के साथ विभिन्न प्रकार के फल, गन्ना, नारियल और गुड़ खिलाया गया। हाथियों को स्वस्थ रखने के दृष्टिगत से उनसे एक सप्ताह तक कोई काम नहीं लिया जाएगा। सात दिन हाथियों की दिनचर्या में सुबह हाथियों को अच्छे से नहलाया जाता है और उसके बाद नीम और अरंडी के तेल की मालिश की जाती है।
- Read Also : Home Stay Villages : होम स्टे योजना ने पलट दी इन गांवों की तकदीर, विदेशों से भी आ रहे टूरिस्ट
पूरे सप्ताह तक विशेष आवभगत
सभी हाथियों को सजया-संवारा जाकर उनके मनपसंद व्यंजन दिये जाते हैं। इसके बाद रोटी खिलाकर जंगल में आराम से विचरण करने के लिए आजाद छोड़ दिया जाता है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथी महोत्सव में हाथियों के लिये सात दिन विशेष भोजन के साथ उनकी आवभगत होती है।
एक किलो की होती एक रोटी
हाथियों को केला, अमरूद, पानी वाला नारियल, गन्ना, मौसमी फल, मक्का और 10 रोटी दी जाती है। एक रोटी एक किलो की होती है। हाथी महोत्सव में आस पास के क्षेत्रों के ग्रामीण अपने परिवार के साथ ताला गेट के रामा कैंप पहुंचते हैं और हाथियों को फल खिलाते हैं। हाथियों के साथ फोटो खिंचवाकर उनकी दिनचर्या को जानते समझते हैं।
हाथी महोत्सव का यह है उद्देश्य
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन का हाथी महोत्सव का उद्देश्य हाथियों और उनके महावतों को आराम देना है। साथ ही ग्रामीण भी हाथी के बारे में और उनके व्यवहार से परिचित हो। इसके लिये हाथी महोत्सव में सभी के लिए प्रवेश रहता है। यह महोत्सव वन-प्राणियों के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में फैली भ्रांतियों को भी दूर करना है।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के प्रभारी सहायक वन संरक्षक निलंबित
राज्य शासन ने बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व उमरिया के प्रभारी सहायक वन संरक्षक दिलीप कुमार मराठा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। शासन द्वारा जारी आदेश अनुसार श्री मराठा को निलंबन अवधि में मुख्यालय भोपाल वन भवन में संलग्न किया गया है। निलंबन अवधि में उनको जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।
इसलिए किया गया निलंबित
शासन ने श्री मराठा को सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने वाले शिकायतकर्ता को धमकी देने और उसके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने के वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की है।