Health News : करोड़ों का अस्पताल, शुरू होने से पहले खुली गुणवत्ता की पोल
Health News : स्वास्थ्य विभाग अस्पतालों में इलाज करने डॉक्टर और स्टाफ उपलब्ध करा नहीं पा रहा है। अलबत्ता जगह-जगह करोड़ों रुपयों के आलीशन भवन जरुर खड़े कर दे रहा है। इन भवनों का निर्माण कितनी गंभीरता से किया जा रहा है, इसकी पोल भी निर्माण के तुरंत बाद ही खुल जा रही है।
⇓ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़
Health News : स्वास्थ्य विभाग अस्पतालों में इलाज करने डॉक्टर और स्टाफ उपलब्ध करा नहीं पा रहा है। अलबत्ता जगह-जगह करोड़ों रुपयों के आलीशन भवन जरुर खड़े कर दे रहा है। इन भवनों का निर्माण कितनी गंभीरता से किया जा रहा है, इसकी पोल भी निर्माण के तुरंत बाद ही खुल जा रही है।
जिला मुख्यालय के समीप बसे लगभग 8 हजार की आबादी वाले ग्राम खेड़ी सांवलीगढ़ में बने अस्पताल भवन के भी कुछ इसी तरह के हाल है। यह भवन अभी विधिवत शुरू भी नहीं है, लेकिन इसकी गुणवत्ता की पोल अभी से खुल गई है।
दो दर्जन गांवों को कराएंगा इलाज मुहैया
खेड़ी सांवलीगढ़ और आसपास के लगभग दो दर्जन गांवों को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए खेड़ी सांवलीगढ़ में 30 बिस्तर वाला अस्पताल भवन बनाकर तैयार किया गया है। भवन बना तो दिया गया, लेकिन आनन फानन में किए गए निर्माण कार्य की पोल पहली बरसात में ही खुलने लगी है।
पेविंग ब्लॉक धंस रहे, प्लास्टर में दरार
अस्पताल भवन के बाहर निर्माण एजेंसी ने जो पेविंग ब्लॉक लगाए हैं वे जमीन में धंसने लगे हैं। वहीं प्लास्टर में कुछ जगह दरार दिखलाई दे रही है। बताया जाता है कि इस अस्पताल भवन की लागत 7 करोड़ रुपये हैं। बावजूद इसके गुणवत्ता ताक पर रख दी गई।
हैंडओवर नहीं पर उद्घाटन हो गया
ग्रामीणों का कहना है कि अभी भले ही अस्पताल शुरू नहीं हुआ है, लेकिन इसकी पेविंग ब्लॉक जमीन में धंस रही है। हालांकि अभी अस्पताल भवन स्वास्थ विभाग को ठेकेदार ने हेंडओवर नहीं किया है। लेकिन, इसका उद्घाटन किया जा चुका है।
इन गांवों के ग्रामीणों का होगा इलाज
इस तीस बिस्तर वाले प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में ग्राम खेड़ी सावलीगढ़, सराड़, चिचढाना, कनारा, पीपल ढाना, डहरगांव, महदगांव, सेलगांव, सावंगा, दभेरी, देवगांव, हिवरखेड़ी, भडूस, डोंढवाड़ा, बवाई, नएगांव, करजगांव, रोढ़ा, भयवाड़ी, पगारा, डोक्या पाढर सहित अन्य गावों को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
बजट-स्टाफ मिलने पर करेंगे चालू
यह अस्पताल ग्रामीणों के लिए सर्वसुविधा युक्त अस्पताल होगा। इसके चालू होने से ग्रामीणों को जिला मुख्यालय जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। इस बारे में सीएमएचओ बैतूल का कहना है कि शासन से जब पर्याप्त स्टाफ और बजट प्राप्त होगा, तभी इसे चालू किया जाएगा।