Hindi jokes : पिता ने पूछा- बेटा तू फेल कैसे हो गया… दिन को खुशगवार बनाने पढ़ें मजेदार जोक्स

Hindi jokes : इंसान को सेहतमंद करने के लिए पौष्टिक आहार देना जरूरी है। उसी प्रकार अगर आप अपने जीवन में तनाव और दुख जैसी परिस्थितियों का सामना नहीं करना चाहते हैं तो आपको नियमित रूप से हंसना चाहिए। हंसने से आपके जीवन तनाव और दुख जैसी स्थितियां कभी नहीं आएंगे।

Hindi jokes : पिता ने पूछा- बेटा तू फेल कैसे हो गया... दिन को खुशगवार बनाने पढ़ें मजेदार जोक्सHindi jokes : इंसान को सेहतमंद करने के लिए पौष्टिक आहार देना जरूरी है। उसी प्रकार अगर आप अपने जीवन में तनाव और दुख जैसी परिस्थितियों का सामना नहीं करना चाहते हैं तो आपको नियमित रूप से हंसना चाहिए। हंसने से आपके जीवन तनाव और दुख जैसी स्थितियां कभी नहीं आएंगे।

अगर आप तनाव और दुख से परेशान हैं तो उससे छुटकारा प्राप्त के लिए हंसने की आदत को अपने जीवन में दैनिक दिनचर्या में शामिल करना होगा। इसलिए आज के आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ लाजवाब चुटकुले लेकर आए हैं। इन्हें पढ़ने के बाद आपको बहुत ज्यादा हंसी आएगी।

hindi jokes

(1)

पत्नी ने पति को रात को 02 बजे नींद से उठा कर पूछा- बताना जरा 2003 वर्ल्ड कप में सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ कितना स्कोर किया था?
पति- 98
चांदनी मूवी में कौन सी हिरोइन थी?
पति- श्री देवी
पत्नी- आज जो हमारे घर आई थी…
पति बीच में ही बोलता है…. अच्छा 410 में जो हमारी नई पड़ोसन आई है… हां उसका नाम आरती है…
पति- लेकिन, तुम इतनी रात को ये सब क्यों पूछ रही हो?
पत्नी- अब बताओ, सुबह से बर्थडे विश क्यों नहीं किया मुझे?
चारों तरफ अंधेरे को चीरता हुआ…सन्नाटा… पसर गया

(2)

संता के हाथ में नया फोन देखकर बंता बोला- नया फोन कब खरीदा?
संता – नया नहीं, गर्लफ्रेंड का है।
बंता – गर्लफ्रेंड का फोन क्यूं ले आया?
संता- रोज कहती थी मेरा फोन नहीं उठाते, आज मौका मिला तो उठा लाया।

(3)

पिता ने पूछा- बेटा तू फेल कैसे हो गया?
बेटा- पापा पेपर में प्रश्न ही ऐसे आए थे जो मुझे पता नहीं थे
पिता- अच्छा…तो फिर तुमने उत्तर कैसे लिखे?
बेटा- मैंने भी उत्तर ऐसे लिखे, जो मास्टर को पता नहीं थे।

(4)

सास- बहू कहां हो तुम?
बहू- होटल में हूं, बहुत तेज बहुत भूख लग रही थी है इसलिये यहां खाना खा रही हूं,
आप कहां हो सासू मां?
सास- लंगर में… तुम्हारे पीछे लाइन में खड़ी हूं, खीर मेरे लिए भी ले लेना

(5)

चिंटू- अगर मुझे दूसरा दिमाग लगवाने की जरूरत पड़ी तो मैं तुम्हारा दिमाग लगवाना चाहूंगा।
पिंटू- मतलब तुम मानते हो कि मेरे पास जीनियस का दिमाग है?
चिंटू- नहीं, मुझे ऐसा दिमाग चाहिए जो पहले कभी यूज न हुआ हो।

(6)

बंता ने शादी के लिये अपने बॉस की लड़की का हाथ मांग लिया।
बॉस ने गुस्सा करते हुये बोला-
साले अपनी औकात देखी हैं, जितनी तुझे सैलेरी मिलती हैं, उतने पैसो में तो मेरी बेटी के लिये टॉयलेट पेपर भी नहीं आयेगा।
बंता बोला- अच्छा, अगर आपकी लड़की इतनी पॉटी करती हैं, तो फिर शादी की बात अब रहने ही दो।

(7)

सोनू का पांव केले के छिलके पर पड़ा और वो फिसल कर गिर गया…!
सोनू उठा और फिर आगे चला, तो दूसरे छिलके में पांव पड़ा और फिर फिसल कर गिर गया…!
सोनू फिर उठा और थोड़ा आगे और चला, तो उसे तीसरा छिलका दिख गया…!
सोनू रोते- रोते बोला – धत तेरे की, अब फिर से फिसलना पड़ेगा…!

(8)

सुबह- सुबह पत्नी नींद से उठते ही बोली, “अजी सुनते हो?”
पति- बोलो! क्या हुआ?”
पत्नी- मुझे सपना आया कि आप मेरे लिए हीरों का हार लेकर आए हो
पति- ठीक है, तो वापिस सो जाओ और पहन लो

(9)

बीवी घर पे टीवी देख रही थी पति- क्या देख रही हो?
बीवी- कुकिंग शो
पति- महोदया, दिन भर कुकिंग शो देखती हो, खाना बनाना तो आया नहीं फिर भी
बीवी- तुम भी तो कौन बनेगा करोड़पति देखते हो, मैंने कुछ कहा…
पति शांत

(10)

सोनू- यार मोनू एक मजेदार बात बता…
कुंवारों को लगता है कि सारे समस्या का समाधान शादी है
जबकि शादीशुदा को लगता है सारी समस्या की जड़ शादी है…
मोनू की बात सुनकर सोनू हो गया बेहोश

(Hindi jokes)

Uttam Malviya

उत्तम मालवीय : मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button