Hindi Jokes : पंडित जी ने कुंडली मिलाई, 36 के 36 गुण मिल गए… फिर आगे जो हुआ जानकर आप भी कहेंगे OMG
Hindi Jokes : हंसना हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। आज हमारा जीवन काफी तनाव और चिंता से ग्रसित हो चुका है। ऐसे में अगर हम रोज समय निकाल कर हंसते हैं तो इससे हमें तनाव और चिंता से छुटकारा मिलेगा। जिसके फलस्वरुप हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा होगा।
Hindi Jokes : हंसना हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। आज हमारा जीवन काफी तनाव और चिंता से ग्रसित हो चुका है। ऐसे में अगर हम रोज समय निकाल कर हंसते हैं तो इससे हमें तनाव और चिंता से छुटकारा मिलेगा। जिसके फलस्वरुप हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा होगा।
वैज्ञानिक शोधों में भी इस बात की पुष्टि हुई है कि हंसने से हमें कई प्रकार के स्वास्थ्य संबंधित लाभ प्राप्त होते हैं। इसलिए हम रोज सुबह आपके लिए बेहतरीन हिंदी फनी जोक्स का कलेक्शन लेकर आते हैं। इसका उद्देश्य यही होता है कि आपके दिन की शुरुआत हंसी के साथ हो और पूरा दिन खुशगवार बीते। आज के दिन की बेहतरीन शुरुआत के लिए पढ़ें यह जोक्स…
⇓
एक मुर्गा अपने मालिक को खिड़की से बैठा देख रहा था
मालिक बहुत बीमार था और उसकी पत्नी उसके बगल में बैठी थी
मालिक की पत्नी बोली- आपको तो बहुत तेज बुखार है
मैं आपके लिए चिकन सूप बना लाती हूं
इतना सुनते ही, मुर्गा के तोते उड़ गए
मुर्गा बोला- बहन एक पेरासिटामोल भी देकर देख लो…
मास्टर जी को दिल का दौरा उस वक्त पड़ गया…
जब प्रैक्टिकल कॉपी साइन करवाने वाले स्टूडेंट की भीड़ में घुसकर
एक लड़के ने उनकी प्रॉपर्टी अपने नाम करवा ली…
बाजार में एक महिला को दोनों हाथों में भर-भर के मेहंदी लगाने के बाद याद आया
वह तो स्कूटी पर अकेली आई थी…
वो परेशान खड़ी थी
तभी उसके पड़ोसी सज्जन ने उसे पहचान लिया और उसकी स्कूटी पर उसे घर तक छोड़ दिया
घर पहुंचने पर पड़ोसी को याद आया कि अपनी बाइक और बीवी दोनों को वह बाजार में ही छोड़ आया है…
- Read Also : Thangalaan War Released : तंगलान का टाइटल ट्रैक ‘तंगलान वॉर’ रिलीज़, फिल्म के लिए दमदार स्टेज तैयार
दो महिलाएं आपस में बात कर रही थी
पहली: अब तो त्योहारों में यह रोज का झंझट हो गया है
दूसरी: क्या हुआ बहन,
पहली: यही रोज गाय और कुत्ता ढूंढना
दूसरी: मैं तो इस झंझट में नहीं पड़ती
गाय की रोटी खुद खा लेती हूं
और
कुत्ते की रोटी इनके टिफिन में रख देती हूँ…
सुरेश: मैं तीर्थ यात्रा पर जा रहा हूं
सोच रहा हूं दारु छोड़ दूं…
महेश: यह तो बहुत अच्छी बात है, इसमें क्या दिक्कत है
सुरेश: पर किसके घर छोडूं…
सारे दोस्त कमीन है, साले, सब पी जाएंगे…
- Read Also : MLA as teacher : स्कूल पहुंचते ही शिक्षिका बन गईं विधायक गंगा उइके, बच्चों को पढ़ाया, किए सवाल
पंडित जी ने कुंडली मिलाई, 36 के 36 गुण मिल गए…
पर लड़के वालों ने मना कर दिया
लड़की वाले हैरान होकर पूछने लगे
“जब सारे गुण मिल रहे हैं तो आप क्यों मना कर रहे हो?”
लड़के वाले:”हमारा बेटा बिल्कुल लफंगा है, क्या बहू भी उसी के जैसी लाए…?