Illegal Mining : रेत-गिट्टी का अवैध परिवहन करते 4 वाहन जब्त
Illegal Mining : बैतूल जिले में अवैध उत्खनन के विरूद्ध चलाई जा रही मुहिम के तहत कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशों के अनुपालन में खनिज विभाग ने खनिज रेत एवं गिट्टी का अवैध परिवहन करते तीन डम्परों तथा एक ट्रैक्टर ट्राली के विरुद्ध जप्ती की कार्रवाई की गई है।
Illegal Mining : बैतूल जिले में अवैध उत्खनन के विरूद्ध चलाई जा रही मुहिम के तहत कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशों के अनुपालन में खनिज विभाग ने खनिज रेत एवं गिट्टी का अवैध परिवहन करते तीन डम्परों तथा एक ट्रैक्टर ट्राली के विरुद्ध जप्ती की कार्रवाई की गई है।
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अवैध उत्खनन के विरूद्ध चलाई जा रही मुहिम में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी। अवैध उत्खनन के खिलाफ लगातार मुहिम जारी रहेगी। इस बीच जहां भी नियम विरूद्ध पाया जाएगा, उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
उप संचालक खनि मनीष पालेवार ने बताया कि सहायक खनि अधिकारी बीके नागवंशी एवं खनिज अमले द्वारा ग्राम जामठी तहसील आठनेर में डम्पर क्रमांक एमपी-38/जी-1334 में गिट्टी एवं आठनेर रोड बडोरा पर डम्पर क्रमांक एमपी-48/एच-0767 द्वारा गिट्टी का अवैध परिवहन किए जाने पर जप्त करने की कार्यवाही की गई। जप्त वाहनों को पुलिस अभिरक्षा में सुरक्षार्थ रखा गया है।
इसी तरह अन्य दल में खनि निरीक्षक वीके वशिष्ट एवं खनिज अमले द्वारा ग्राम बांसपुर में डंपर क्रमांक एमपी-04/एचई-2238 में गिट्टी एवं ग्राम चिखली आमढाना तहसील घोड़ाडोंगरी में बिना नंबर की ट्रैक्टर ट्रॉली से खनिज रेत का अवैध परिवहन किए जाने पर जप्त करने की कार्यवाही की गई।
जप्त वाहनों को पुलिस अभिरक्षा में सुरक्षार्थ रखा गया है। उप संचालक श्री पालेवार ने बताया कि जप्त चार वाहनों पर मध्य प्रदेश (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण) नियम 2022 के प्रावधानों के अन्तर्गत अग्रिम कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।