Imandari Jinda Hai : छात्राओं को मिला जेवरों से भरा बैग, और फिर…
Imandari Jinda Hai : वैसे तो नीयत बिगाड़ने के लिए सौ रुपये का नोट ही काफी होता है। लेकिन, कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनके लिए लाखों करोड़ों रुपये भी ईमानदारी की राह में कोई मायने नहीं रखते। बैतूल जिले के मुलताई क्षेत्र की 2 कॉलेज छात्राओं ने भी ईमानदारी की ऐसी ही मिसाल पेश की।
Imandari Jinda Hai : वैसे तो नीयत बिगाड़ने के लिए सौ रुपये का नोट ही काफी होता है। लेकिन, कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनके लिए लाखों करोड़ों रुपये भी ईमानदारी की राह में कोई मायने नहीं रखते। बैतूल जिले के मुलताई क्षेत्र की 2 कॉलेज छात्राओं ने भी ईमानदारी की ऐसी ही मिसाल पेश की।
दरअसल, मुलताई नगर के रेल्वे स्टेशन की सीढ़ी पर कॉलेज से आ रही दो छात्राओं को एक लेडीज बैग पड़ा दिखाई दिया। जिसे लेने कोई नहीं पहुंचा तो दोनों छात्राओं ने उक्त बैग को थाना लाकर पुलिस को सौंप दिया।
इस बैग में कुछ नकद राशि सहित सोने के जेवर कीमत एक लाख रुपए के लगभग पाए गए। बैग में दो पेन ड्राइव भी प्राप्त हुई थी। जिसके आधार पर पुलिस द्वारा बैग के वास्तविक मालिक को ढूंढ निकाला गया। जिसे थाना बुलाकर कॉलेज की छात्राओं के समक्ष सौंप दिया गया।
एसआई छत्रपाल धुर्वे ने बताया कि पिछले शुक्रवार नगर के सरकारी कॉलेज में अध्यनरत अंजली कावड़े और रितु टेकाम को रेल्वे स्टेशन की सीढ़ी पर एक बैग मिला था। दोनों छात्राओं ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए बैग को थाना लाकर पुलिस को सौंप दिया था।
पैन ड्राइव के आधार पर तलाशा
बैग से मिली पेन ड्राइव की जांच पड़ताल कर जौलखेड़ा निवासी किरण पत्नी वीरेंद्र डोंगरदिए नामक महिला को थाना बुलाकर दोनों छात्राओं के समक्ष बैग में मिले नकदी और सोने के जेवर सहित पेन ड्राइव सौंप दी गई।
वहीं कॉलेज की छात्राओं द्वारा पेश की गई ईमानदारी की मिसाल की पुलिस द्वारा प्रशंसा कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। हर कोई इन छात्राओं की ईमानदारी की प्रशंसा कर रहा है।