Jila Aspatal Betul : नॉर्मल डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों ने लगाए यह आरोप
Jila Aspatal Betul : बैतूल जिला अस्पताल में बीती रात एक प्रसूता की नॉर्मल डिलीवरी होने के बाद मृत्यु हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए कलेक्टर से मामले की शिकायत की। जिसके बाद संयुक्त कलेक्टर द्वारा जिला अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच की जा रही है।
Jila Aspatal Betul : बैतूल। बैतूल जिला अस्पताल में बीती रात एक प्रसूता की नॉर्मल डिलीवरी होने के बाद मृत्यु हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए कलेक्टर से मामले की शिकायत की। जिसके बाद संयुक्त कलेक्टर द्वारा जिला अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बैतूल बाजार के भवानी वार्ड की निवासी पूनम पत्नी राकेश पवार को बीती रात प्रसव पीड़ा होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर पूनम की नॉर्मल डिलीवरी हुई थी। पूनम ने बेटी को जन्म दिया। लेकिन, प्रसव के कुछ ही देर बाद पूनम की मौत हो गई।
मायके से लाए थे परिजन
परिजनों का आरोप है कि प्रसव के बाद पूनम को एक इंजेक्शन लगाया गया था। मृतक पूनम कई दिनों से अपने मायके ग्राम मरामझिरी में रह रही थी। वंहीं से परिजन पूनम को डिलीवरी के लिए जिला अस्पताल लाए थे।
- Read Also : video of jumping in sea : अटल सेतु पर कार से आया, उतरा और लगा दी छलांग, कैमरे में कैद दर्दनाक घटना
इंजेक्शन से मौत का आरोप
पूनम के पिता दयाराम पवार ने बताया कि पूनम को शुक्रवार शाम चार बजे जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। जिसके बाद पूनम की नॉर्मल डिलीवरी हुई थी। रात में पूनम को बुखार हो गया था। जिसके बाद इंजेक्शन लगाया था। इसके बाद पूनम की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि इंजेक्शन की वजह से प्रसूता की मौत हुई है।
- Read Also : King Cobra Viral Video : दीदी के कद से दोगुनी थी किंग कोबरा की लंबाई, फिर भी चंद पलों में किया काबू
कलेक्टर से की शिकायत
परिजनों ने इस घटना की शिकायत कलेक्टर से की थी। जिसके बाद संयुक्त कलेक्टर मकसूद खान जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने मीडिया को बताया कि इस घटना के बाद परिजनों के बयान लिए गए है और जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी।
- Read Also : Agniveeron Ko Aarkshan : अग्निवीरों के लिए खुशखबरी, पुलिस और सशस्त्र बलों में मिलेगा आरक्षण
कार्रवाई नहीं तो सौंपेंगे ज्ञापन
इधर राष्ट्रीय हिंदू सेना ने इस मामले में कार्रवाई नहीं होने पर ज्ञापन सौंपने की बात कही है। संगठन के दीपक मालवीय ने कहा कि आज फिर डिलीवरी के बाद एक महिला को इंजेक्शन लगने के बाद महिला की मौत हो गई। जिला कलेक्टर ने ऐसे डॉक्टरों और लापरवाही में सम्मिलित कर्मचारियों पर कार्रवाई करनी चाहिए ताकि आगे के लिए एक सबक हो। राष्ट्रीय हिंदू सेना पीड़ित परिवार के साथ है। कार्रवाई नहीं की गई तो संगठन ज्ञापन सौंपेगा।