JP Nadda : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नाम पर विधायक से ठगी का प्रयास

JP Nadda: एक शातिर ठग ने मध्यप्रदेश के बैतूल जिले की आमला सीट से विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे को ही ठगने की कोशिश कर डाली। विधायक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को यूपी से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी ने खुद को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यालय से होना बता कर विधायक को फर्जी काल किए थे।

JP Nadda : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जो नड्डा के नाम पर विधायक से ठगी का प्रयास

JP Nadda: बैतूल। एक शातिर ठग ने मध्यप्रदेश के बैतूल जिले की आमला सीट से विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे को ही ठगने की कोशिश कर डाली। विधायक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को यूपी से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी ने खुद को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यालय से होना बता कर विधायक को फर्जी काल किए थे।

पुलिस ने बताया कि 04 अगस्त को विधायक आमला डॉ. पडांग्रे के द्वारा शिकायत आवेदन दिया गया कि करीबन 3-4 दिनों से मोबाइल नम्बर 9336218380 से नीरज सिंह द्वारा लगातार फोन किया जा रहा है। वह अपने आप को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यालय दिल्ली से होना बता रहा है। साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम को कराने के लिये 1,25,000 रुपए की मांग की गई।

विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे
विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे

आरोपी द्वारा क्यूआर कोड भेजकर आनलाईन पैसा ट्रांसफर करने के लिये फर्जी काल किया जा रहा है। रिपोर्ट पर थाना गंज में अपराध क्रमांक 282/24 धारा 308(2)BNS 2023, 66(D) IT ACT का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान संदेही मोबाइल नम्बर 9336218380 के आधार पर तकनीकी संसाधनों के विश्लेषण से आरोपी के कानपुर उत्तरप्रदेश में होना ज्ञात हुआ।

बैतूल गंज थाने की पुलिस एवं बैतूल सायबर सेल की मदद से थाना गंज पुलिस द्वारा आरोपी नीरज सिंह राठौर पिता शिवराज सिंह राठौर उम्र 39 साल निवासी ग्राम उमरी जिला जालौन उत्तरप्रदेश को कानपुर से हिरासत में लेकर थाना गंज लेकर आया गया।

आरोपी से पूछताछ पर आरोपी द्वारा विधायक को फर्जी काल करके पैसों की मांग करने का जुर्म स्वीकार किया गया। आरोपी के कब्जे से एक वीवो कपंनी का मोबाइल फोन व मोबाइल नम्बर 9336218380 की सिम जप्त की गई। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक रविकान्त डेहरिया, उप निरीक्षक कविता नागवंशी (प्रभारी साइबर सेल) उप निरीक्षक भानु प्रताप बुन्देला, प्रधान आरक्षक प्रकाश, चन्द्रकिशोर, आरक्षक मनोज, अनिरूध्द, दीपेन्द्र (साइबर सेल) एवं नरेन्द्र की विशेष भूमिका रही है।

Uttam Malviya

उत्तम मालवीय : मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button