KBC Season 16 : बंटी वाडिवा बोले- केबीसी में जीत से बदल गया जीवन
KBC Season 16 : मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के छोटे से गांव असाड़ी के रहने वाले युवा बंटी वाडिवा का एसडी कॉलेज देवगांव में सोमवार 9 सितंबर को भव्य स्वागत किया गया। बंटी वाडिवा ने हाल ही में लोकप्रिय टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति में 50 लाख रुपये जीते हैं।
⇓ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़ (बैतूल)
KBC Season 16 : मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के छोटे से गांव असाड़ी के रहने वाले युवा बंटी वाडिवा का एसडी कॉलेज देवगांव में सोमवार 9 सितंबर को भव्य स्वागत किया गया। बंटी वाडिवा ने हाल ही में लोकप्रिय टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति में 50 लाख रुपये जीते हैं।
इस गौरवपूर्ण जीत से उन्होंने जिले और गांव का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष डॉ. ललित सरले एवं संस्था डायरेक्टर डॉ. आशीष महाजन द्वारा बंटी वाड़ीवा का विशेष तौर पर शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।
पहले संघर्षों से भरा था मेरा जीवन
इस अवसर पर बंटी वाडिवा ने उपस्थित छात्र-छात्राओं और शिक्षकों से अपने केबीसी में जीत के अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि कैसे वह अपने छोटे से गांव से निकलकर कौन बनेगा करोड़पति जैसे लोकप्रिय कार्यक्रम की हॉट सीट तक पहुँचे। उन्होंने बताया कि इस जीत ने उनके जीवन को पूरी तरह बदल दिया है। पहले जीवन संघर्षों से भरा था, लेकिन अब गांव में खुशी का माहौल है।
बड़ी सफलता कम समय में नहीं मिलती
इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष डॉ. ललित सरले ने अपने उद्धबोधन में कहा कि बड़ी सफलता कम समय में नही मिलती है। इसके लिए मेहनत और संघर्ष जरूरी है। मेहनत और संघर्ष ही सफलता की कुंजी है। उनकी इस जीत से जिले और ग्रामीण इलाकों के बच्चों को प्रेरणा मिलेगी।
संस्था में खोला जाएगा कोचिंग सेंटर
संस्था डायरेक्टर डॉ. आशीष महाजन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो के बच्चों के लिए अत्यंत कम शुल्क के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु जल्द ही संस्था में कोचिंग सेंटर खोलने की घोषणा की गई। अंत में आभार ग्रुप को-आर्डिनेटर राकेश रावत द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक-शिक्षिकायें उपस्थित थे।