Kheti News : सिंचाई के लिए मिलेगी भरपूर बिजली, कंपनी ने किये इंतजाम
Kheti News : मध्यप्रदेश में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने कृषि उपभोक्ताओं को घोषित अवधि में 10 घंटे निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में कारगर प्रबंध किए हैं। कंपनी ने अक्टूबर माह में संभाग स्तर पर वितरण ट्रांसफार्मरों का भंडारण कर पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कर दी है।
Kheti News : मध्यप्रदेश में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने कृषि उपभोक्ताओं को घोषित अवधि में 10 घंटे निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में कारगर प्रबंध किए हैं। कंपनी ने अक्टूबर माह में संभाग स्तर पर वितरण ट्रांसफार्मरों का भंडारण कर पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कर दी है।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल ने मैदानी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि रबी सीजन के बढ़ते हुए लोड को देखते हुए विद्युत आपूर्ति की निरंतर समीक्षा करें, ताकि कृषि क्षेत्र को विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से मिल सके।
जले ट्रांसफार्मर को तत्काल बदलें
उन्होंने कहा कि जले तथा खराब ट्रांसफार्मरों को पात्रता अनुसार तत्काल बदला जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि कृषि उपभोक्ताओं को घोषित अवधि में बिजली की आपूर्ति को लेकर कोई शिकायत नहीं हो। उन्होंने सभी मैदानी अधिकारियों से कहा कि विद्युत आपूर्ति बाधित होने की सूचना मिलते ही तुरंत रखरखाव दल को भेजा जाए और विद्युत आपूर्ति बहाल की जाए।
फिल्ड में लगातार दौरा करें अफसर
प्रबंध संचालक ने मैदानी महाप्रबंधकों और उपमहाप्रबंधकों को निर्देशित किया कि वे अपने कार्यक्षेत्र में नियमित दौरा करें और विद्युत प्रदाय की स्थिति को लेकर किसानों से फीडबैक लें। उन्होंने कहा कि रखरखाव के कार्य आवश्यकता अनुसार प्रभावी ढंग से किए जाएं।
कोताही नहीं की जाएगी बर्दाश्त
प्रबंध संचालक ने सभी मैदानी अधिकारियों और कर्मचारियों को सचेत किया है कि निर्बाध विद्युत आपूर्ति और उपभोक्ता सेवाओं में किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कोई कार्मिक दोषी पाया जाता है तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
देश दुनिया की खबरें अब हिंदी (Hindi News) में पढ़ें। ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे updatenewsmp.com से। Trending खबरों (Latest Hindi News) और सरकारी योजनाओं (Sarkari Yojana) की जानकारी के लिए सर्च करें updatenewsmp.com