King Cobra Video : झोपड़ी में बैठा था 12 फीट का किंग कोबरा, तेवर देख छूट गए लोगों के पसीने
King Cobra Video : आज कल शहरों और गांवों में सांप निकलना आम बात हो गई है। आए दिन कहीं न कहीं सांप नजर आते रहते हैं। लोग इनकी सूचना सर्प मित्र को देते हैं और वे उनका रेस्क्यू कर उन्हें जंगल में छोड़ जाते हैं। कई बार सांप इतने लंबे और गुस्सैल होते हैं कि उन्हें पकड़ने में सर्प मित्रों को भी पसीना छूट जाता है।
King Cobra Video : आज कल शहरों और गांवों में सांप निकलना आम बात हो गई है। आए दिन कहीं न कहीं सांप नजर आते रहते हैं। लोग इनकी सूचना सर्प मित्र को देते हैं और वे उनका रेस्क्यू कर उन्हें जंगल में छोड़ जाते हैं। कई बार सांप इतने लंबे और गुस्सैल होते हैं कि उन्हें पकड़ने में सर्प मित्रों को भी पसीना छूट जाता है।
ऐसा ही कुछ मामला महाराष्ट्र के प्रसिद्ध सर्पमित्र आकाश जाधव के साथ भी करीब एक साल पहले हुआ था। एक गांव में वे सांप होने की सूचना पर उसका रेस्क्यू करने पहुंचे थे। वहां उनका सामना दुनिया के सबसे लंबे जहरीले सांप किंग कोबरा से हुआ था। उस किंग कोबरा का रेस्क्यू किए जाने का वीडियो उन्होंने अपने यू ट्यूब चैनल @Sarpmitra Akash Jadhav पर शेयर किया है।
यह किंग कोबरा करीब 12 फीट लंबा था और एक झोपड़ी में छिपा हुआ था। आकाश जब उसे पकड़ने पहुंचे तो वह जिस स्थान पर बैठा था, वहां से उसे बमुश्किल निकाल सके। उसकी पकड़ इतनी मजबूत थी कि उसे आसानी से बाहर नहीं निकाला जा सका। वहीं दीवार से जब उसे किसी तरह निकाला गया तो उसके तेवर देखने लायक थे।
- Read Also : Betul’s famous food item : यहां रोज चट कर जाते हैं 50 किलो दाल के भाजी बड़े, खास है इनका स्वाद
दीवार से बाहर आते ही वह बार-बार फन उठाकर हमले करते रहा। इसके बाद जब उसे बाहर लाया तो उसकी लंबाई और गुस्सैल तेवर देख कर वहां मौजूद ग्रामीण भी सहम गए। वे इसी बात की खैर मनाते नजर आए कि अच्छा हुआ सर्प मित्र ने आकर इसका रेस्क्यू कर लिया। सर्पमित्र पर भी वह बार-बार हमले करते रहा।
- Read Also : King Cobra Viral Video : घर के पास पेड़ पर बैठा था 12 फीट का किंग कोबरा, देखते ही फूल गए हाथ-पांव
यहां देखें वीडियो…
आखिर में बड़ी मुश्किल से उसे थैली में डाला जा सका। आकाश ने बताया कि उन्होंने पहली बार इतने बड़े किंग कोबरा का रेस्क्यू किया है। यह 20 फीट तक लंबा होता है। यह वैसे रिहायशी बस्तियों में नहीं आना चाहता पर बारिश में आ जाता है। यह मुख्य रूप से सांपों विशेषकर धामन को खाकर अपनी भूख मिटाता है।