King Cobra Viral Video : घर के पास पेड़ पर बैठा था 12 फीट का किंग कोबरा, देखते ही फूल गए हाथ-पांव
King Cobra Viral Video : बारिश के मौसम में सांपों का नजर आना आम बात है। वैसे छोटा-मोटा सांप भी कहीं दिख जाए तो लोग डर जाते हैं। लेकिन, जरा सोचिए यदि घर के पास ही पेड़ पर यदि 12 फीट लंबा किंग कोबरा जैसा खतरनाक सांप दिख जाए तो क्या होगा। यकीनन उसे देखकर हाथ-पांव ही फूल जाएंगे।King Cobra Viral Video : बारिश के मौसम में सांपों का नजर आना आम बात है। वैसे छोटा-मोटा सांप भी कहीं दिख जाए तो लोग डर जाते हैं। लेकिन, जरा सोचिए यदि घर के पास ही पेड़ पर यदि 12 फीट लंबा किंग कोबरा जैसा खतरनाक सांप दिख जाए तो क्या होगा। यकीनन उसे देखकर हाथ-पांव ही फूल जाएंगे।
King Cobra Viral Video : बारिश के मौसम में सांपों का नजर आना आम बात है। वैसे छोटा-मोटा सांप भी कहीं दिख जाए तो लोग डर जाते हैं। लेकिन, जरा सोचिए यदि घर के पास ही पेड़ पर यदि 12 फीट लंबा किंग कोबरा जैसा खतरनाक सांप दिख जाए तो क्या होगा। यकीनन उसे देखकर हाथ-पांव ही फूल जाएंगे।
हाल ही में कर्नाटक के एक शहर में एक मोहल्ले के लोगों के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ। लोगों को अपने घर के पास ही स्थित पेड़ पर एक विशालकाय सांप नजर आया। इतना बड़ा सांप आवासीय क्षेत्र में देख पहले तो लोगों की घिग्गी ही बंध गई। इसके बाद संभलते हुए उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को इसके बारे में सूचित किया।
सूचना मिलने पर वन अधिकारियों ने सर्प पकड़ने वाली संस्था एआरआरएस की टीम को इस बारे में जानकारी दी। इस बारे में पता चलते ही एआरआरएस की टीम मौके पर पहुंची और टीम ने उसे जैसे-तैसे पकड़ा और बैग में ले जाकर वन क्षेत्र में उसे छोड़ दिया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।
इस किंग कोबरा के रेस्क्यू करने और फिर उसे जंगल में छोड़े जाने का वीडियो भी इंस्टाग्राम पर ajay_v_giri एकाउंट से डाला गया है जो कि सांप की लंबाई के कारण जमकर वायरल हो रहा है। इसमें साफ नजर आ रहा है कि एआरआरएस टीम ने इस किंग कोबरा को पकड़ा और फिर उसका वजन भी किया। रेस्क्यू करने के बाद टीम ने सांपों को लेकर जागरूक करने पंपलेट भी लोगों को बांटे।
यहाँ देखें वायरल वीडियो…⇓
Instagram पर यह पोस्ट देखें
स्थानीय लोगों ने वन अधिकारियों और टीम को बताया कि इस किंग कोबरा को उन्होंने सड़क पार करके फिर पेड़ पर चढ़ते देखा था। इतना बड़ा सांप देख कर उनके तो हाथ-पांव ही फूल गए थे और वे घर से निकलने में भी डर रहे थे। उसे पकड़ने के बाद कहीं उन्हें डर से निजात मिली है।
- Read Also : Ghodadongari News : सस्पेंड सीएमओ के घर पहुंची फाइलें, अध्यक्ष-उपाध्यक्ष ने बनाया पंचनामा
- Read Also : Collector’s Power : कलेक्टर हो तो ऐसे, किया कुछ ऐसा कि चुटकियों में देना पड़ा स्कूल को टीसी
- Read Also : Teacher-Student Jokes : मास्टर जी- तुमने कभी कोई नेक काम किया है…, जवाब सुन कर नहीं रुकेगी हंसी, पढ़ें चटपटे जोक्स
- Read Also : Union Budget 2024-25 : कर्मचारियों का बचेगा आयकर, युवाओं को मिलेंगे रोजगार, देखें बजट में किसे क्या मिला
- Read Also : Ladli Bahana Yojana : बहनों को मिलेगा रक्षाबंधन पर तोहफा, खातों में आएंगे 1500 रुपये