Kolkata Rape-Murder Case : कल सुबह से 24 घंटे बंद रहेंगी ओपीडी सेवा, नहीं होगा इलाज
Kolkata Rape-Murder Case : कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ हुई बर्बर घटना के विरोध में बैतूल जिले के डॉक्टर्स भी खुलकर सामने आ गए हैं। शुक्रवार को जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने काली पट्टी बांध कर घटना का विरोध जताया। वहीं शनिवार सुबह से अगले 24 घंटे के लिए जिले भर में ओपीडी सेवाएं बंद रहेंगी। इस दौरान सामान्य मरीजों का इलाज नहीं होगा।
Kolkata Rape-Murder Case : कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ हुई बर्बर घटना के विरोध में बैतूल जिले के डॉक्टर्स भी खुलकर सामने आ गए हैं। शुक्रवार को जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने काली पट्टी बांध कर घटना का विरोध जताया। वहीं शनिवार सुबह से अगले 24 घंटे के लिए जिले भर में ओपीडी सेवाएं बंद रहेंगी। इस दौरान सामान्य मरीजों का इलाज नहीं होगा।
गौरतलब है कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में युवा महिला पोस्ट-ग्रेजुएट चिकित्सक के साथ रेप और निर्मम हत्या की घटना हुई थी। इस घटके विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने कड़ा रुख अपनाया है। इसके मद्देनजर आईएमए जिला शाखा बैतूल ने 17 अगस्त 2024 को सुबह 6 बजे से 18 अगस्त 2024 को सुबह 6 बजे तक ओपीडी सेवाएं बंद रखने का निर्णय लिया है।
रैली निकालकर पहुंचेंगे कलेक्ट्रेट
डॉ. अनिल कुमार पाण्डे ने जानकारी दी कि 17 अगस्त को दोपहर 12 बजे सभी सदस्य तंदूरी डिलाइट्स, चक्कर रोड, बैतूल पर एकत्रित होंगे। इस दौरान वे महिला चिकित्सक के साथ हुए अमानवीय कृत्य के दोषियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई, चिकित्सकों को सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट के तहत सुरक्षा और ड्यूटी के दौरान चिकित्सकों व स्टाफ की सुरक्षा की मांगों को लेकर कलेक्टर बैतूल को ज्ञापन सौंपेंगे।
शाम को निकलेगा कैंडल मार्च
इसके साथ ही, शाम 7 बजे जिला चिकित्सालय बैतूल परिसर से कारगिल चौक तक केंडल मार्च का आयोजन किया जाएगा। आईएमए के इस कदम से चिकित्सा समुदाय में सुरक्षा और न्याय की मांग को लेकर जागरूकता बढ़ेगी।
अस्पतालों में नहीं होगा इलाज
आईएमए के मीडिया प्रभारी डॉ. रानू वर्मा ने बताया कि आईएमए के इस निर्णय के चलते शनिवार सुबह से 24 घंटे तक जिला अस्पताल सहित जिले के किसी भी सरकारी और निजी अस्पतालों में भी ओपीडी नहीं खुलेगी। इसके चलते सामान्य मरीजों की जांच और उपचार नहीं हो सकेगा। इस दौरान केवल पूर्व से भर्ती मरीज और आने वाले गंभीर मरीजों का ही इलाज होगा।
आज जताया गया सांकेतिक विरोध
इससे पहले आज जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने काली पट्टी बांध कर उक्त घटना का सांकेतिक विरोध जताया। इसके साथ ही करीब 1 घंटे तक ओपीडी सेवा बंद रखी। इसके बाद डॉक्टर वापस काम पर लौट आए। डॉक्टरों ने आरोपी के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई और डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाए जाने की मांग की है।