Ladli Bahana Yoajana : एक तारीख को नहीं आई लाड़ली बहना की किस्त, सीएम बोले- इस तारीख को आएगी
Ladli Bahana Yoajana : कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में अगस्त माह की लाड़ली बहना योजना की किस्त की राशि एक तारीख को आने की बात कही गई थी। इसे देखते हुए मध्यप्रदेश की बहनें एक तारीख को किस्त आने का इंतजार करती रही। हालांकि एक अगस्त को राशि नहीं आई। इधर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्पष्ट कर दिया है कि राशि किस दिन खातों में आएगी।
Ladli Bahana Yoajana : कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में अगस्त माह की लाड़ली बहना योजना की किस्त की राशि एक तारीख को आने की बात कही गई थी। इसे देखते हुए मध्यप्रदेश की बहनें एक तारीख को किस्त आने का इंतजार करती रही। हालांकि एक अगस्त को राशि नहीं आई। इधर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्पष्ट कर दिया है कि राशि किस दिन खातों में आएगी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने चित्रकूट में लाड़ली बहना उत्सव का शुभारंभ करते हुए कहा कि सभी लाड़ली बहनों को 10 अगस्त को उनके खाते में सिंगल क्लिक से 1250 रूपये तथा रक्षाबंधन के उपहार के रूप में 250 रूपये अतिरिक्त दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन का त्यौहार तो 19 अगस्त को मनाया जायेगा। लेकिन पूरे सावन हम त्यौहार मनायेंगे। बहनों का स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिये हर जिलें में उत्सव आयोजित किये जा रहे है।
राखी बांध दिया रक्षाबंधन का आनंद
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि बहनें प्रेम के साथ भाईयों को राखी बांधकर स्नेह देती है। आज बहनों ने विशाल राखी बांधकर पहले ही मुझे रक्षाबंधन का आनंद दे दिया है। उन्होंने कहा कि हमारे देश के त्यौहार और पर्व एक-दूसरे को आपस में जोड़ते है। पूरी दुनिया भारत के पर्व को देखकर दंग रहती है।
- Read Also : Rudraksh Ke Labh : बड़े काम के होते हैं रूद्राक्ष, जानें कौनसा रूद्राक्ष देता है क्या फायदा
बहनों ने बांधी 30 फीट लंबी राखी
हमारे ऋषियों ने समाज में प्रेम और सदभाव बनाये रखने के लिए हजारो वर्ष पूर्व त्यौहार की परंपरा शुरू की थी। कार्यक्रम में लाड़ली बहनों ने 30 फीट लम्बी राखी अपने लाड़ले भैया मुख्यमंत्री को सौंपी। बहनों ने मुख्यमंत्री को स्थानीय बोली बघेली में लिखी आभार स्नेह पाती भी भेंट की।
लाड़ली बहनों को भेंट किये उपहार
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रक्षाबंधन पूर्व लाड़ली बहना हितग्राहियों के आभार सह उपहार कार्यक्रम में उपस्थित लाड़ली बहनों को उपहार दिये। इसके पूर्व रक्षाबंधन की थीम पर सावन उत्सव पर केन्द्रित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने परिसर में साज-सज्जा युक्त झूलों के पास जाकर लाड़ली बेटी पलक को आशीर्वाद दिया और उन्होंने झूले पर बैठी लाड़ली बहनों से चर्चा की।
- Read Also : funeral procession of bull : बैल की मौत पर शव यात्रा निकाली, खेत में किया दफन, धुआं कर जताया शोक
एक हजारों में मेहरी बहना है…
लाड़ली बहनों ने अपने लाड़ले मुख्यमंत्री का पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लाड़ली बहनों के बीच पहुँचकर राखी बंधवाई और उन्हें आभार पाती तथा शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव लाड़ली बहनों के अभिनंदन से भाव-विभोर हो गये और उन्होंने संबोधन के प्रारंभ में फूलो का तारो का, सबको कहना है….. एक हजारों में मेरी बहना है गीत का सस्वर गायन किया।