Ladli Bahana Yojana : लाड़ली बहनों के खातों में कल पहुंचेंगे 1500 रुपये
Ladli Bahana Yojana : मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनें रक्षाबंधन के पहले दोगुनी खुशियाँ मनाएंगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 10 अगस्त को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की हितग्राही बहनों के खातों में 1250 रूपये की राशि अंतरित करेंगे। साथ ही रक्षाबंधन के उपहार स्वरूप लाभार्थी महिलाओं के खातों में 250 रूपये की उपहार (नेग) राशि अंतरित की जाएगी।
Ladli Bahana Yojana : मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनें रक्षाबंधन के पहले दोगुनी खुशियाँ मनाएंगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 10 अगस्त को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की हितग्राही बहनों के खातों में 1250 रूपये की राशि अंतरित करेंगे। साथ ही रक्षाबंधन के उपहार स्वरूप लाभार्थी महिलाओं के खातों में 250 रूपये की उपहार (नेग) राशि अंतरित की जाएगी।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव श्योपुर जिले के विजयपुर और टीकमगढ़ में 10 अगस्त को आयोजित रक्षाबंधन पूर्व लाड़ली बहना हितग्राहियों के लिए आभार सह उपहार कार्यक्रम में यह राशि अंतरित करेंगे। साथ ही लाभार्थी महिलाओं को आभार-पत्र और उपहार देगें और राखी बंधवाएंगे।
यहां भी आयोजित होंगे कार्यक्रम
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत 10 अगस्त को प्रदेश की सभी 23 हजार 11 ग्राम पंचायतों एवं 416 नगरीय निकायों (नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायत) में भी वृहृद स्तर पर आभार सह उपहार कार्यक्रम होंगे। राज्य सरकार के मंत्री एवं जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र में होने वाले आभार सह-उपहार कार्यक्रम में शामिल होंगे।
प्रदेश में कल एक साथ 25 हजार स्थानों पर रक्षाबंधन का कार्यक्रम आयोजित होगा, सिंगल क्लिक के माध्यम से सभी लाड़ली बहनों के खाते में योजना के 1250 रुपये और रक्षाबंधन के अलग से 250 रुपये आने वाले हैं : CM@DrMohanYadav51#DrMohanYadav #CMMadhyaPradesh #लाड़ली_बहना pic.twitter.com/sHnmePDGlh
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) August 9, 2024
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन
मुख्यमंत्री डॉ. यादव के मुख्य आतिथ्य में होने वाले कार्यक्रम की थीम रक्षाबंधन और सावन उत्सव पर केन्द्रित है। इसके अतिरिक्त एक पेड़ माँ के नाम अभियान में पौध-रोपण और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होगें। इसमें सहभागियों को शासकीय हितग्राहीमूलक योजनाओं की जानकारी भी साझा करेंगे।