Lakhpati Didi Yojana : बैतूल की दो लखपति दीदियों को किया दिल्ली आमंत्रित
Lakhpati Didi Yojana : बैतूल जिले की आजीविका मिशन से जुड़ी दो समूह की महिलाएं दिल्ली में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष दर्शक के रूप में उपस्थित होगी। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रदेश के 6 जिलों से उन 16 महिलाओं को आमंत्रित किया गया है, जो समूह से जुड़कर लखपति दीदी बनी है।
Lakhpati Didi Yojana : बैतूल जिले की आजीविका मिशन से जुड़ी दो समूह की महिलाएं दिल्ली में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष दर्शक के रूप में उपस्थित होगी। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रदेश के 6 जिलों से उन 16 महिलाओं को आमंत्रित किया गया है, जो समूह से जुड़कर लखपति दीदी बनी है।
इसमें बैतूल जिले के विकासखंड मुलताई के ग्राम पारड़सिंगा समूह मां दुर्गा स्व सहायता समूह की श्रीमती कल्पना बोड़खे तथा विकासखंड बैतूल के ग्राम बडोरा सिद्धी विनायक स्व सहायता समूह की श्रीमती पूनम मासोदकर को आमंत्रित किया गया है।
ड्रोन संचालन से बनी लखपति दीदी
मां दुर्गा स्व सहायता समूह की श्रीमती कल्पना बोड़खे ने समूह से जुड़कर ऋण के माध्यम से उन्नत तकनीकी से कृषि कार्य को बढ़ावा दिया जा रहा है। साथ ही ड्रोन पायलेट का प्रशिक्षण प्राप्त कर ड्रोन संचालन का कार्य कर रही है एवं साबुन निर्माण पैकेजिंग का कार्य किया जा रहा है, जिससे दीदी को औसतन 2.16 लाख रूपये वार्षिक आय प्राप्त हो रही है।
बीसी पाइंट और सीआरपी का कार्य
सिद्धी विनायक स्व सहायता समूह की श्रीमती पूनम मासोदकर द्वारा गारमेंट निर्माण एवं विक्रय, बैंक कॉरेस्पोंडेंस (बीसी) पाइंट का संचालन एवं कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन (सीआरपी) के रूप में कार्य किया जा रहा है।
इससे दीदी को 3.40 लाख रुपए औसतन वार्षिक आय प्राप्त हो रही है। इस आमंत्रण से महिलाएं एवं परिवारजन उत्साहित हैं। इनकी सफलता की कहानी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के लखपति दीदी संकल्प का साकार रूप है।