Latest Betul News : कार से हो रही थी अवैध सागौन की तस्करी
Latest Betul News : दक्षिण वन मंडल अंतर्गत भैंसदेही-सरांडी मार्ग पर अवैध सागौन की तस्करी को नाकाम किया गया। 23 अगस्त की रात को, वनमंडलाधिकारी दक्षिण विजयानन्तम टी.आर. के मार्गदर्शन में गठित टीम ने रात्रि गश्ती के दौरान इस तस्करी का पर्दाफाश किया।
Latest Betul News : बैतूल। दक्षिण वन मंडल अंतर्गत भैंसदेही-सरांडी मार्ग पर अवैध सागौन की तस्करी को नाकाम किया गया। 23 अगस्त की रात को, वनमंडलाधिकारी दक्षिण विजयानन्तम टी.आर. के मार्गदर्शन में गठित टीम ने रात्रि गश्ती के दौरान इस तस्करी का पर्दाफाश किया।
गश्ती दल ने भैंसदेही वन परिक्षेत्र के अंतर्गत सरांडी मार्ग पर एक कार (क्रमांक एमपी-08/जी-4302) को रोका। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें अवैध रूप से ले जा रहे 10 नग सागौन चरपट (0.400 घनमीटर) पाए गए। जप्त वनोपज का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 20100 रुपये आंका गया है।
इस घटना के तुरंत बाद वन विभाग की टीम ने कार्रवाई शुरू की और वन अपराध प्रकरण कमांक 276/44 के तहत अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। वन विभाग ने इस जप्ती के बाद आगे की जांच प्रचलित कर दी है ताकि इस तस्करी के पीछे के दोषियों का पता लगाया जा सके।
वनमंडलाधिकारी विजयानन्तम टी.आर. के कुशल मार्गदर्शन और वन विभाग की टीम की तत्परता के कारण यह बड़ी सफलता हासिल हुई। विभाग द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि तस्करी पर कड़ी नजर रखी जाए और दोषियों को कानून के दायरे में लाया जाए। वन विभाग की कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।