Latest Betul News : ठानी डैम मिलेगा भरपूर पानी, विशेष मरम्मत के लिए 31.44 लाख मंजूर
Latest Betul News : बैतूल। जिले के आठनेर विकासखण्ड अंतर्गत ठानी ग्राम में स्थित जल संसाधन विभाग के जलाशय की नहर के द्वार (स्लूज) से वर्षों से हो रहे पानी के रिसाव के कारण ठानी और धनोरी के किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा था। बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल के विशेष प्रयासों से जल संसाधन विभाग द्वारा ठानी जलाशय के स्लूज निर्माण, बांध पर मिट्टी कार्य सुधार एवं विशेष मरम्मत के लिए 31 लाख 44 हजार रुपये स्वीकृत किये हैं।
Latest Betul News : बैतूल। जिले के आठनेर विकासखण्ड अंतर्गत ठानी ग्राम में स्थित जल संसाधन विभाग के जलाशय की नहर के द्वार (स्लूज) से वर्षों से हो रहे पानी के रिसाव के कारण ठानी और धनोरी के किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा था। बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल के विशेष प्रयासों से जल संसाधन विभाग द्वारा ठानी जलाशय के स्लूज निर्माण, बांध पर मिट्टी कार्य सुधार एवं विशेष मरम्मत के लिए 31 लाख 44 हजार रुपये स्वीकृत किये हैं।
बैतूल विधायक की मांग पर प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट द्वारा विभागीय अफसरों को ठानी जलाशय की विशेष मरम्मत के लिए आवश्यक राशि स्वीकृत करने के लिए आदेशित किया था। जल संसाधन मंत्री के आदेश के परिपालन में मध्यप्रदेश शासन जल संसाधन विभाग के अवर सचिव ने ठानी जलाशय की विशेष मरम्मत के लिए 31.44 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। उक्त राशि से जलाशय के स्लूज निर्माण एवं विशेष मरम्मत होने के बाद ठानी व धनोरी के किसानों को सिंचाई के लिए भरपूर पानी मिलेगा।
लीकेज से स्टोर नहीं हो रहा था पानी
उल्लेखनीय है कि आठनेर विकासखण्ड के ठानी ग्राम में जल संसाधन विभाग द्वारा लगभग 30 वर्ष पूर्व निर्मित जलाशय की नहर का स्लूज क्षतिग्रस्त होनें के कारण लगातार रिसाव के चलते जलाशय में क्षमता के मुताबिक जल भराव नहीं हो पा रहा था। परिणाम स्वरूप किसानों को रबी सीजन में ठानी जलाशय से सिंचाई के लिए तीन की बजाय दो पानी ही मिल पाते थे। सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिलने से उत्पादन प्रभावित हो रहा था।
तीन की जगह एक पानी ही
उल्लेखनीय है कि जल संसाधन विभाग द्वारा आठनेर विकासखण्ड के ठानी ग्राम में वर्ष 1980-82 के दौरान बनाये गये ठानी जलाशय से ठानी एवं धनोरी ग्राम के लगभग 80 किसानों को 120 हेक्टेयर में सिंचाई की सुविधा मिल रही थी। ठानी के किसान गौरीशंकर पाटनकर एवं धनोरी के कृषक संतोष चढ़ोकार ने बताया कि बीते कुछ वर्षों से डैम में लीकेज होने एवं डैम के क्षतिग्रस्त होने से पर्याप्त जल भराव नहीं होने के चलते रबी सीजन में किसानों को सिंचाई के लिए तीन की बजाय दो पानी ही मिल पा रहे थे।
वर्षों से कर रहे थे मरम्मत की मांग
सिंचाई सुविधा कम होने से साल दर साल गेंहू का रकबा कम हो रहा था। ठानी डैम से लाभान्वित होने वाले किसानों द्वारा वर्षों से जलाशय की मरम्मत करवाने की मांग की जा रही थी। ठानी-धनोरी के किसानों दीपक गणेशे, मुन्ना गणेशे, कुसना चढ़ोकार, संदीप पड़लक, जगन्नाथ देशमुख ने बताया कि सभी किसानों ने बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल को सिंचाई सुविधा के लिए ठानी डैम की मरम्मत करवाने की मांग की थी। बैतूल विधायक द्वारा किसानों की मांग को गंभीरता से लेकर डैम की विशेष मरम्मत के लिए राशि स्वीकृत करवाने का आश्वासन किसानों को दिया गया था।
- Read Also : Hill Station Kukru : अब कुकरू में होगी जंगल सफारी, पर्यटकों के लिए सभी सुविधाएं भी उपलब्ध
मरम्मत के बाद मिल सकेंगे तीन पानी
ठानी-धनोरी के किसानों की ठानी जलाशय की मरम्मत करवाने की मांग को गंभीरता से लेकर बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल ने प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट को किसान हितैषी मांग से अवगत कराया था। बैतूल विधायक द्वारा किये गये सतत प्रयासों के परिणामस्वरूप जल संसाधन विभाग द्वारा ठानी जलाशय के स्लूज निर्माण, बांध पर मिट्टी कार्य सुधार और विशेष मरम्मत के लिए 31 लाख 44 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।
उक्त राशि से जल संसाधन विभाग द्वारा ठानी जलाशय की विशेष मरम्मत करवाई जायेगी। जिसके बाद जलाशय में क्षमता के मुताबिक पानी का संग्रहण होने से किसानों को रबी सीजन में सिंचाई के लिए तीन पानी मिलने लगेंगे। ठानी जलाशय की मरम्मत के लिए राशि स्वीकृत होने पर ठानी और धनोरी के किसानों व ग्रामीणों द्वारा बैतूल विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया है।