Latest Jokes : पहले लोग बेटा के लिए तरसते थे और अब… पढ़े जोक्स
Latest Jokes : हंसना हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। आज हमारा जीवन काफी तनाव और चिंता से ग्रसित हो चुका है। ऐसे में अगर हम रोज समय निकाल कर हंसते हैं तो इससे हमें तनाव और चिंता से छुटकारा मिलेगा। जिसके फलस्वरुप हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा होगा।
Latest Jokes : हंसना हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। आज हमारा जीवन काफी तनाव और चिंता से ग्रसित हो चुका है। ऐसे में अगर हम रोज समय निकाल कर हंसते हैं तो इससे हमें तनाव और चिंता से छुटकारा मिलेगा। जिसके फलस्वरुप हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा होगा।
वैज्ञानिक शोधों में भी इस बात की पुष्टि हुई है कि हंसने से हमें कई प्रकार के स्वास्थ्य संबंधित लाभ प्राप्त होते हैं। इसलिए हम रोज सुबह आपके लिए बेहतरीन हिंदी फनी जोक्स का कलेक्शन लेकर आते हैं। इसका उद्देश्य यही होता है कि आपके दिन की शुरुआत हंसी के साथ हो और पूरा दिन खुशगवार बीते। आज के दिन की बेहतरीन शुरुआत के लिए पढ़ें यह जोक्स…
⇓⇓⇓⇓⇓
पत्नी अपनी सास की बुराई अपने पति से कर सकती है…
लेकिन…
पति अपनी सास की बुराई
अपनी पत्नी से कभी नहीं कर सकता
पतियों का दर्द…
पहले लोग बेटा के लिए तरसते थे…
और आजकल डेटा के लिए…
पहले बच्चे मां-बाप के पैर छू कर निकलते थे…
और अब मोबाइल की बैटरी फुल करके…
आजकल की सबसे बड़ी दुविधा…
मोबाइल बिगड़ जाए तो बच्चे जिम्मेदार
और बच्चे बिगड़ जाए तो मोबाइल जिम्मेदार…
पत्नी अपने शराबी पति से परेशान थी
उसे सुधारने के लिए एक रात सफेद कपड़े पहनकर बाल खोलकर खड़ी हो गई
पति:-कौन हो तुम?
पत्नी:-चुड़ैल
पति:-तो फिर हाथ मिलाओ
मैं तेरी बहन का पति हूं…
शादी के पास सुमन अपनी सहेली से मिली
सहेली क्या बात है शादी के बाद से बहुत परेशान लग रही है…
सुमन:-क्या बताऊं यार
काम करूं तो मेरी सांस फूल जाती है
और ना करूं तो कमबख्त सास फूल जाती है…
तीन आलसी लोग एक साथ खाना खा रहे थे
खाने में नमक कम था
अब सवाल यह कि कौन उठकर लाएगा
पहला आलसी बोला: जो पहले बोलेगा वह नमक लाएगा
तीनों चुपचाप बैठे रहे ना कोई बोला और ना ही किसी ने खाना खाया
इसी तरह तीन-चार दिन बीत गए और तीनों बेहोश हो गए
लोगों ने सोचा यह तीनों मर गए हैं
अंतिम संस्कार की तैयारी हुई और
पहले को जलाया जाने लगा
वह बोल उठा मैं जिंदा हूं
तभी वह दोनों आलसी भी चिल्लाए- तूने बोल दिया तू नमक लेकर आ…
यूरोपीयन लोगों के नामकरण भी हम भारतीय नामो पर आधारित है…
केल्विन ब्लैक-कालूराम
जॉन राइट-सहीराम
रॉबर्ट ब्राउन-भूरेलाल
स्वीटी-मिश्री बाई
जैक्सन-जय किशन
मारिया रोज-गुलाबी देवी
शिक्षक: सत्य और भ्रम में क्या अंतर है
बच्चा: सर आप पढ़ा रहे यह सत्य है
और हम पढ़ रहे… यह भ्रम है
शिक्षक बेहोश
एक प्लेन तूफान में फंस गया
पायलट ने कहा किसी को बचने की दुआ आती हो तो बोलो
एक बाबा खुश होकर बोला: हां मुझे आती है…
पायलट: ठीक है बाबा जी आप दुआ कीजिए
एक पैराशूट कम है… बाबा बेहोश
दो दोस्त दारू पीके
सिगरेट पीते जा रहे थे
सिगरेट पीने के बाद रजनीगंधा की पुड़िया खोलकर खाई…
आपस में बात करते हुए कह रहे थे कि
मैगी मत खाया करो, मैगी में मैदा होता है जो सेहत के लिए बहुत नुकसानदायक होता है…
जनहित में जारी
सीबीआई हो या
मायके से वापस आई हुई बीवी हो
दोनों
इंक्वायरी जबरदस्त करती है