Latest News : हैदराबाद से आकर भोपाल में चुराया ट्रक, भोपाल-नागपुर हाईवे पर पुलिस ने पकड़ा
Latest News : पहले चोर-उचक्के छोटी-मोटी चीजें ही चुराया करते थे, लेकिन अब वे क्या चुरा ले, यह कहा नहींजा सकता। ऐसे ही एक मामले में हैदराबाद के 2 शातिर चोरों ने भोपाल से एक ट्रक चुरा लिया। वे इसे लेकर हैदराबाद जा रहे थे। हालांकि शाहपुर पुलिस की सतर्कता से वे पकड़े गए।
Latest News : बैतूल। पहले चोर-उचक्के छोटी-मोटी चीजें ही चुराया करते थे, लेकिन अब वे क्या चुरा ले, यह कहा नहींजा सकता। ऐसे ही एक मामले में हैदराबाद के 2 शातिर चोरों ने भोपाल से एक ट्रक चुरा लिया। वे इसे लेकर हैदराबाद जा रहे थे। हालांकि शाहपुर पुलिस की सतर्कता से वे पकड़े गए।
पुलिस ने बताया कि 30 अगस्त को शाहपुर कस्बे से होते हुए बिना नंबर का एक ट्रक तेज गति से बैतूल की तरफ जा रहा था। जिसकी नम्बर प्लेट घिसी हुई थी। थाना शाहपुर पुलिस द्वारा संदेह के आधार पर उक्त ट्रक का पीछा किया गया।
पुलिस को देख तेजी से भगाया
ट्रक चालक पुलिस की गाङ़ी को देखकर ट्रक को और तेजी से भगाकर ले जाने लगा। जिसे भोपाल-नागपुर हाईवे-46 के शाहपुर जोड़ पर बमुश्किल रोका गया। इसके बाद ट्रक के चालक व उसके साथी से पूछताछ की गई।
हैदराबाद के हैं दोनों आरोपी
पुलिस ने बताया कि दोनों ने अपना-अपना नाम मोहम्मद साजिद पिता मो. हासम उम्र 48 साल निवासी आसिफ नगर झीररा हैदराबाद और कासिम खान पिता गफूर खान उम्र 39 साल निवासी कुण्डारेड्डी किसनबाग बहादुरपुरा हैदराबाद बताया।
- Read Also : IAS Success Story : अनाथालय में रहे, पेपर बेचे-क्लीनर का काम किया, फिर भी बुलंद हौसलों से बने आईएएस
भोपाल से चुराया था उक्त ट्रक
आरोपियों से उक्त टाटा ट्रक के कागज पूछने पर ट्रक के कोई दस्तावेज पेश नहीं किए। हिकमत अमली से पूछताछ करने पर बताया कि उन्होंने यह ट्रक भोपाल के पास हाईवे से आज 30 अगस्त की सुबह करीब 4-5 बजे चोरी किया है। इसे हैदराबाद लेकर जा रहे थे।
- Read Also : Cobra Ka Video : आधी रात को घर में चुपके से पहुंचा खतरनाक कोबरा, शुक्र था चौकन्ना था वफादार डॉगी
ट्रक जब्त, आरोपी गिरफ्तार
उक्त टाटा कंपनी का ट्रक की कीमत करीबन 15 लाख रूपये है। उसे आरोपियों मोहम्मद साजिद एवं कासिम खान के कब्जे से जप्त कर दोनों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के विरुद्ध इस्तगासा क्रमांक 02/24, धारा 35 (1)(ई) बीएनएसएस एवं धारा 303(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया।