Live Accident : आंधी-तूफान की तरह ढाबे में घुसी कार, वीडियो देख दहल जाएगा दिल
Live Accident : बैतूल-इंदौर नेशनल हाईवे पर स्थित एक ढाबे में बीती रात एक बड़ा हादसा हो गया। एक कार आंधी-तूफान की मानिंद पलटियां खाते हुए ढाबे में घुस गई। खैरियत यह रही कि वहीं मौजूद ढाबा संचालक और उनकी पत्नी को नुकसान नहीं पहुंचा। हालांकि ढाबा और उसके भीतर रखा सामान पूरी तरह से तहस नहस हो गया है।
⇓ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़
Live Accident : बैतूल-इंदौर नेशनल हाईवे पर स्थित एक ढाबे में बीती रात एक बड़ा हादसा हो गया। एक कार आंधी-तूफान की मानिंद पलटियां खाते हुए ढाबे में घुस गई। खैरियत यह रही कि वहीं मौजूद ढाबा संचालक और उनकी पत्नी को नुकसान नहीं पहुंचा। हालांकि ढाबा और उसके भीतर रखा सामान पूरी तरह से तहस नहस हो गया है।
रोंगटे खड़े कर देने वाली यह घटना शनिवार रात करीब 11 बजे बैतूल जिले में हिवरखेड़ी में घटी। यहां पर राधारानी ढाबा संचालित है। इस घटना का वीडियो खासा वायरल हो रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि एक वीडियो करीब 150 की रफ्तार से एक कार ढाबा के भीतर घुसी।
दस सेकंड में चार पलटियां
इसके बाद महज 10 सेकंड के भीतर ही इस कार ने चार पलटियां खाई और फिसलती रही। इसके बाद वहां रखे पलंग से टकरा कर रूक जाती है। पलंग पर ढाबा संचालक की पत्नी बैठी थी। वे पलंग से गिर जाती है। ढाबा संचालक राम शंकर भी पास ही मौजूद थे। हालांकि इन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
शिवलिंग बना रहे थे संचालक
ढाबा संचालक राम शंकर के मुताबिक वे हर रोज रात में शिवलिंग बनाते हैं। कल रात में भी वे वही काम कर रहे थे। इसी बीच जोरदार आवाज के साथ कार पलंग से टकरा कर रूकी। हम नजारा देख कर दहल ही गए। किसी दैवीय शक्ति ने ही पत्नी को कार की चपेट में आने से बचाया। शुक्र था कि उस समय ढाबे में कोई ग्राहक नहीं था।
⇓ यहां देखें हादसे का वीडियो…⇓
कौन है कार में सवार लोग
इधर कार रूकने के बाद उसमें सवार लोग बाहर फिंका गए। बताया जाता है कि कार में सवार लोग महाराष्ट्र के हैं। कार में एक महिला भी सवार थी। कार में से पवन रामचंद्र यादव, महेश नामदेव सिरसाम नाम के पुलिसकर्मियों के आधार कार्ड और परिचय पत्र मिले हैं। वे नागपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
ढाबे का सामन हुआ तबाह
इस घटना से ढाबे के भीतर रखे टेबल, कुर्सियां, फर्नीचर, फ्रीजर सहित अन्य कीमती सामान चकनाचूर हो गया। वहीं कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। संभावना जताई जा रही है कि गलती से ब्रेक की जगह एक्सीलेटर पर पांव रखने से कार अनियंत्रित हो गई और यह हादसा हो गया।