Ma Tapti Multai : शुरू हुई कड़ाके की ठण्ड, मां ताप्ती को सुबह-शाम ओढ़ा रहे शाल, पहना रहे टोपा
Ma Tapti Multai : मुलताई। क्षेत्र में अब कड़ाके की ठंड पड़ने के बाद मां ताप्ती की प्रतिमा को भी टोपा पहनाया और शॉल ओढ़ाई जा रही है। सुबह और शाम उन्हें गर्म कपड़े पहनाकर ठंड से बचाया जा रहा है। मंदिर के पुजारी सौरभ धर्माधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में लगातार ठंड बढ़ रही है। ऐसे में भक्तों की आस्था को देखते हुए मां ताप्ती को ऊनी कपड़े पहनाए जा रहे हैं। दोपहर में धूप खिलने पर दोबारा माता जी का श्रृंगार किया जाता है।
Ma Tapti Multai : मुलताई। क्षेत्र में अब कड़ाके की ठंड पड़ने के बाद मां ताप्ती की प्रतिमा को भी टोपा पहनाया और शॉल ओढ़ाई जा रही है। सुबह और शाम उन्हें गर्म कपड़े पहनाकर ठंड से बचाया जा रहा है। मंदिर के पुजारी सौरभ धर्माधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में लगातार ठंड बढ़ रही है। ऐसे में भक्तों की आस्था को देखते हुए मां ताप्ती को ऊनी कपड़े पहनाए जा रहे हैं। दोपहर में धूप खिलने पर दोबारा माता जी का श्रृंगार किया जाता है।
शाम को ठंड बढ़ने पर फिर ऊनी कपड़े पहनाए जाते हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि माता सभी की मुरादें पूरी करती हैं। हर कोई मां ताप्ती की प्रतिमा को साक्षात मानकर पूजन करता है। प्रतिमा को ऊनी कपड़े पहनाने का यह भी मतलब है कि अब मुलताई में जोरदार ठंड शुरू हो गई है।
गौरतलब है कि पूरे क्षेत्र में ताप्ती अपनी कृपा हमेशा बनाये रखती है। यही कारण है कि क्षेत्र के वासी भी माँ ताप्ती के प्रति उतनी ही आस्था और श्रद्धा बनाये रखते हैं। यह आस्था और श्रद्धा हर मौसम में भी नजर आती है। यही कारण है कि ठण्ड शुरू होते ही जहाँ माँ ताप्ती को गर्म कपड़े पहना दिए जाते हैं। भक्तों का मानना है कि जिस तरह हमें ठण्ड लगती है उसी तरह माँ ताप्ती को भी लगती है।
Read Also : मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना : बेटियों के हाथ पीले करने सरकार देती है 55 हजार की सहायता
Read Also : Funny Jokes : पत्नी खा रही थी बादाम, पति ने मांगे तो दिया झन्नाटेदार जवाब, पढ़ें जोक्स
Read Also : पीएम सूर्य घर योजना : मुफ्त चाहिए बिजली तो उठाएं इस योजना का लाभ, सब्सिडी भी मिलेगी, देखें पूरी प्रक्रिया
देश दुनिया की खबरें अब हिंदी (Hindi News) में पढ़ें। ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे updatenewsmp.com से। Trending खबरों (Latest Hindi News) और सरकारी योजनाओं (Sarkari Yojana) की जानकारी के लिए सर्च करें updatenewsmp.com