Majedar Jokes : मैं अपने दोस्त से मिलने गया था… फिर जो हुआ जानकर ठहाके लगाओगे…
Majedar Jokes : हंसना हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। आज हमारा जीवन काफी तनाव और चिंता से ग्रसित हो चुका है। ऐसे में अगर हम रोज समय निकाल कर हंसते हैं तो इससे हमें तनाव और चिंता से छुटकारा मिलेगा। जिसके फलस्वरुप हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा होगा।
Majedar Jokes : हंसना हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। आज हमारा जीवन काफी तनाव और चिंता से ग्रसित हो चुका है। ऐसे में अगर हम रोज समय निकाल कर हंसते हैं तो इससे हमें तनाव और चिंता से छुटकारा मिलेगा। जिसके फलस्वरुप हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा होगा।
वैज्ञानिक शोधों में भी इस बात की पुष्टि हुई है कि हंसने से हमें कई प्रकार के स्वास्थ्य संबंधित लाभ प्राप्त होते हैं। इसलिए हम रोज सुबह आपके लिए बेहतरीन हिंदी फनी जोक्स का कलेक्शन लेकर आते हैं। इसका उद्देश्य यही होता है कि आपके दिन की शुरुआत हंसी के साथ हो और पूरा दिन खुशगवार बीते। आज के दिन की बेहतरीन शुरुआत के लिए पढ़ें यह जोक्स…
⇓⇓⇓⇓⇓
दिल ने कहा दोस्त को मैसेज करूं…
मोबाइल हाथ में उठाया फिर सोचा कि रहने दो दिल तो पागल है
फिर दोबारा सोचा
दिल पागल है तो क्या हुआ
दोस्त कौन सा नॉर्मल है!
पति पत्नी से: तुमने मेरे जेब से पैसे निकाले?
पत्नी: हां निकाले
पति: अरे मांग लेती, बिना पूछे क्यों निकाले?
पत्नी: कब तक मांगती रहूंगी?
अब मुझे भी आत्मनिर्भर बनना है!!
कल नए पड़ोसी के घर चंदा मांगने गया
तो उसने मुझे बहुत पीटा
मुझे क्या पता था कि
उसकी पत्नी का नाम चंदा है!!
चिड़ियाघर के एक बंदर ने दूसरे बंदर के हाथ की रेखाओं को देखते हुए कहा:-मुझे तुम्हारा भविष्य अंधकारमय लगता है!
दूसरा बंदर:-लेकिन बंदर का भविष्य तो अच्छा होता है?
पहला बंदर:-लेकिन तुम कुछ दिनों बाद इंसान बन जाओगे!!
मैं अपने दोस्त से मिलने गया था
उससे मिलकर जब मैं घर वापस आने लगा तो अपनी जेब में चाबी निकालने के लिए हाथ डाला
दोस्त की पत्नी बोली: रहने दो भैया बच्चे को कुछ नहीं देने का
फिर मैंने 500 रुपये दिए…
दामाद अपने ससुर से: आपकी बेटी में दिमाग नाम की कोई चीज नहीं है…
ससुर: बेटा आपने उसका हाथ मांगा था
दिमाग की तो कोई बात ही नहीं हुई थी…!!
आज की पीढ़ी बहुत ही किस्मत वाली है
जिनको सभी मौसम एक साथ देखने को मिल रहे हैं
सुबह 5 से 11 ठंड
दोपहर 12 से 4 गर्मी
और शाम पांच से रात 8 तक बारिश
हमें तो मौसम का इंतजार चार-चार महीने करना पड़ता था…
घूमने के दौरान
महिलाओं को जब
सारा खर्च पति से ही
करवाना होता है तो
लंबे-चौड़े पर्स लटका कर क्यों घूमती है…?
टीचर: यह बताओ कि दुनिया में कितने देश है?
बंटी: कर दी पागलों जैसी बात
दुनिया में एक ही देश है भारत,
बाकी सब तो विदेश है!
- Read Also : Samarpit Help Desk MP : योजनाओं का लाभ लेने अब भटकने की जरुरत नहीं, एक ही जगह होंगे सारे काम
- Read Also : Lakhpati Didi Yojana : लखपति दीदी योजना ने बदल दी कृष्णा की तकदीर, जीवन में आई खुशहाली
- Read Also : PM Vishwakarma Yojana : छोटे कारीगरों को हुनरमंद बनाने दे रहे ट्रेनिंग, पैसा भी मिल रहा
- Read Also : Kahaan Shuroo Kahaan Khatm : ध्वनि भानुशाली और आशीम गुलाटी का नया गाना ‘एक लड़की भीगी भागी सी’ रिलीज
- Read Also : EPS Pension Rule : ईपीएफओं ने पेंशनरों को दी बड़ी सौगात, लंबे समय से था इंतजार