Majedar Jokes : रक्षाबंधन पर ननद का फोन- हेलो भाभी… पढ़ें चटपटे जोक्स…

Majedar Jokes : हंसना हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। आज हमारा जीवन काफी तनाव और चिंता से ग्रसित हो चुका है। ऐसे में अगर हम रोज समय निकाल कर हंसते हैं तो इससे हमें तनाव और चिंता से छुटकारा मिलेगा। जिसके फलस्वरुप हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा होगा।

Majedar Jokes : रक्षाबंधन पर ननद का फोन- हेलो भाभी... पढ़ें चटपटे जोक्स...

Majedar Jokes : हंसना हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। आज हमारा जीवन काफी तनाव और चिंता से ग्रसित हो चुका है। ऐसे में अगर हम रोज समय निकाल कर हंसते हैं तो इससे हमें तनाव और चिंता से छुटकारा मिलेगा। जिसके फलस्वरुप हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा होगा।

वैज्ञानिक शोधों में भी इस बात की पुष्टि हुई है कि हंसने से हमें कई प्रकार के स्वास्थ्य संबंधित लाभ प्राप्त होते हैं। इसलिए हम रोज सुबह आपके लिए बेहतरीन हिंदी फनी जोक्स का कलेक्शन लेकर आते हैं। इसका उद्देश्य यही होता है कि आपके दिन की शुरुआत हंसी के साथ हो और पूरा दिन खुशगवार बीते। आज के दिन की बेहतरीन शुरुआत के लिए पढ़ें यह जोक्स…

⇓⇓⇓⇓⇓

नए संस्कार…
यदि आपके घर कोई पधारे तो उसे पानी पूछने से पहले पूछिए:-
नमस्ते, लाइए मैं आपका फोन चार्जिंग पर लगा देता हूं…!
वह आपको दिल से दुआ देंगे।
फिर…
चाय नाश्ता पूछने से पहले:-
पूछिए कि क्या आप के मोबाइल में वाई-फाई का पासवर्ड डाल दे, क्या आप पासवर्ड लेना चाहोगे??
आपके अतिथि खुशी से पागल हो जाएंगे!!
क्योंकि…
अतिथि देवो भव:

🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣

पति: अगर मैं मर गया तो तुम दूसरी शादी करोगी??
पत्नी: नहीं, मैं अपनी बहन के साथ रह लूंगी, क्योंकि उसके अलावा मेरा कोई नहीं है।
पत्नी: अगर मैं मर गई तो तुम दूसरी शादी कर लोगे क्या?
पति: मैं भी तुम्हारी बहन के साथ रह लूंगा, पूरी जिंदगी हंसी खुशी!!

🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣

एक अनपढ़ नेता अपने बच्चों की टीचर से पूछता है: आईलवयू का मतलब क्या होता है मैडम जी,
मैडम जी: जी सर आईलवयू का मतलब होता है मैं तुमसे प्यार करती हूं।
अनपढ़ नेता: हे प्रभु अंग्रेजी में एक सवाल क्या पूछ लिया..
मैडम जी तो हम पर फिदा ही हो गई…

🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣

आदमी ने किसी घर की घंटी बजाई तो घर से एक बच्चा बाहर आया।
आदमी ने पूछा: बेटा पापा घर पर है?
बच्चा: अंकल पापा तो बाजार गए हैं।
आदमी: तो भाई को बुला दो।
बच्चा: वह तो क्रिकेट खेलने गया है।
आदमी: मम्मी को बुला दो
बच्चा: वह मंदिर गई है।
आदमी: तो तुम घर में अकेले क्या कर रहे हो?
बच्चा: अरे अंकल मैं भी तो अपने दोस्त के घर आया हूं यह मेरे दोस्त का घर है
खतरनाक एटम बम!!

🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣

रक्षाबंधन पर ननद का फोन: हेलो भाभी मेरी राखी मिली कि नहीं, अगर नहीं मिली होगी तो, मैं खुद आ जाऊंगी राखी बांधने।
भाभी: दूसरे दिन, दीदी राखी मिल गई है, आप चिंता ना करें।
ननंद : अरे भाभी मैंने तो इसलिए कॉल किया था कि, यह राखी कोरियर करना ही भूल गए थे…

🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣

पहले पांच बुराइयों को छोड़ना ही मुश्किल था,
अब दस हो गई है…
काम, क्रोध, लोभ,मोह,माया।
फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्यूटर, युटुब और व्हाट्सएप!!

🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣

एक डॉक्टर साहब शायरी के मूड में थे।
देखिए उसने दवाइयां कैसी लिखी और कैसे अपने मरीज को समझाया..
1. दिल बहला कर मोहब्बत को ना बदनाम करें, सिरप को अच्छी तरह हिला कर इस्तेमाल करें।
2. दिल मेरा टूट गया जब उसकी उठी डोली, सुबह, दोपहर, शाम बस एक-एक गोली।
3. लौट आओ की मोहब्बत का सुरूर चखे, तमाम दवाइयां बच्चों की पहुंच से दूर रखें।
4. दिल मेरा इश्क करने के लिए रजामंद रहेगा। इतवार के दिन अस्पताल बंद रहेगा।
.🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣
जो अमृत पीते हैं, उन्हें देव कहते हैं
जो विष पीते हैं, उन्हें महादेव कहते हैं।
और जो अमृत पत्नी को पिलाकर,
पत्नी का जहर रूपी गुस्सा पीकर धरती पर रहता है उसे कहते हैं… पतिदेव

🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣

एक पेड़ था उसे पर उल्लू बैठे थे… एक दिन पेड़ को काट दिया गया..!!
पेड़ बहुत खुश हुआ…
सोचा मरकर ही सही उल्लुओं से पीछा तो छूटा।
किंतु, पेड़ की खुशी उसे वक्त खत्म हो गई जब इस लड़कियों से नेताओं की कुर्सियां बना दी गई!!!

🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣

भारत एक ऐसा देश है,
जहां मुफ्त में अगर कंघी भी मिल रही है, तो लाइन में चार-पांच गंजे भी लग जाएंगे
बाल नहीं है तो क्या?
पीठ खुजाने जाने के ही काम आएंगी….

Betul Accident News : सड़क हादसों में दो महिलाओं और मासूम की मौत

Uttam Malviya

उत्तम मालवीय : मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button