MLA as teacher : स्कूल पहुंचते ही शिक्षिका बन गईं विधायक गंगा उइके, बच्चों को पढ़ाया, किए सवाल
⇓ नवील वर्मा, शाहपुर
MLA as teacher : बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र की विधायक गंगा सज्जन सिंह उइके द्वारा शनिवार को स्कूल एवं छात्रावास का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान एक बार फिर उनका पुराना रूप देखने को मिला। वे स्कूल पहुंची तो बिल्कुल पहले की तरह शिक्षिका के अंदाज में उन्होंने बच्चों को पढ़ाया भी और सवाल-जवाब भी किए।
गौरतलब है कि विधायक गंगा उइके विधायक बनने के पहले शिक्षिका ही थी। ऐसे में आज एक बार फिर उनका शिक्षिका वाला रूप देखने को मिला। स्कूल में वे पहुंची तो उन्होंने व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश तो दिए ही, पहले की तरह शिक्षकीय दायित्व का निर्वहन भी उन्होंने किया। इसके साथ ही बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का स्तर भी उन्होंने परखा।
यहाँ देखें वीडियो…
धपाड़ा में दिए यह निर्देश
उन्होंने बालक छात्रावास धपाड़ा का निरीक्षण किया। इस दौरान स्टाफ को साफ-सफाई नियमित करवाने, बाथरूम के टूटे गेट लगवाने, बच्चों को ताजा भोजन देने और कपड़े टांगने हेतु हेंगर आदि मूलभूत सुविधाएं देने के निर्देश दिए।
खुले मिले बिजली के तार
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धपाड़ा में खुले बिजली के तार उन्होंने देखे। इस पर वहां बोर्ड लगाने एवं बरामदे में पड़ी कबाड़ सामग्री को स्टोर में रखने, विद्यालय परिसर की साफ-सफाई के निर्देश दिए गए। विधायक गंगा उइके द्वारा कक्षाओं में जाकर नि:शुल्क पाठय पुस्तक की प्राप्ति की जानकारी ली गई। साथ ही विद्यार्थियों से पढ़ाई की जानकारी भी ली गई।
स्कूल में टपक रहा था पानी
शासकीय माध्यमिक शाला धांसई में कमरों में पानी टपक रहा था। इसके लिए तत्काल सुधार के निर्देश दिए गए। मध्यान्ह भोजन योजना की जानकारी ली गई। समूह को गुणवत्ता पूर्ण शुद्ध भोजन देने के निर्देश दिए गए। हाई स्कूल सातलदेही में तत्काल अतिथि शिक्षक की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।
सड़कें, पुल-पुलिया बदहाल
शासकीय माध्यमिक शाला बंजारीढाल एवं छात्रावास बंजारीढाल का निरीक्षण कर व्यवस्था सुधार के निर्देश दिए गए। विधायक द्वारा निरीक्षण में सड़कों की बदहाली, पुल, पुलिया व रपटों की खराब स्थिति पर नाराजगी व्यक्त की गई। निरीक्षण में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शाहपुर, तहसीलदार शाहपुर, बीइओ शाहपुर एवं घोड़ाडोंगरी साथ रहे।