Mansoon Alert : धूप खिलने से राहत, 7 जिलों में फिर भारी बारिश की चेतावनी
Mansoon Alert : कई दिनों के बाद सोमवार को बैतूल सहित प्रदेश के कई जिलों में धूप खिली है। इससे सभी ने राहत की सांस ली है। इधर मौसम विभाग ने प्रदेश के 7 जिलों में फिर भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में भी बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है।
Mansoon Alert : कई दिनों के बाद सोमवार को बैतूल सहित प्रदेश के कई जिलों में धूप खिली है। इससे सभी ने राहत की सांस ली है। इधर मौसम विभाग ने प्रदेश के 7 जिलों में फिर भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में भी बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है।
बीते कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इससे जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा था। लोग यही दुआ कर रहे थे कि बारिश अब कुछ दिनों के लिए थम जाए। लगातार बारिश से लोगों के रोजमर्रा के काम भी प्रभावित हो रहे थे। वहीं कहीं जरुरी होने पर भी लोग आ-जा नहीं पा रहे थे।
आखिरकार आज मौसम खुल गया। हालांकि आसमान बादलों से ढंका रहा, लेकिन बीच-बीच में काफी देर तक धूप भी खिली। इससे लोगों ने खासी राहत महसूस की। साथ ही जरुरी काम भी निपटाए। बताते हैं कि धूप खिलने से फसलों को भी लाभ होगा।
- Read Also : hauli hauli song : खेल खेल में का गाना हौली हौली हो रहा ट्रेंड, कोरियन म्यूजिक बैंड बीटीएस का वीडियो वायरल
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
आज मौसम खुला जरुर था, लेकिन बादल छाए रहने से बारिश होने का डर भी बना हुआ था। इधर मौसम विभाग ने आज जारी बुलेटिन में अगले 24 घंटों में 7 जिलों में फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में नर्मदापुरम, बड़वानी, अलीराजपुर, रतलाम, उज्जैन, मंदसौर, नीमच जिले शामिल हैं। मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में कुछ स्थानों पर वज्रपात और झंझावत के साथ 64.5 से 115.5 मिलीमीटर तक भारी बारिश हो सकती है।
यहां आकाशीय बिजली का खतरा
शेष जिलों में वज्रपात और झंझावत की स्थिति बनने की चेतावनी दी गई है। इन जिलों में भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, झाबुआ, धार, इंदौर, देवास, शाजापुर, आगर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकला, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर और पांढुर्णा जिले शामिल हैं।
बैतूल में बारिश की यह स्थिति
इधर बैतूल में आज सुबह तक बारिश का आंकड़ा 605.7 मिलीमीटर पर पहुंच गया है। बीते साल आज तक की स्थिति में 629.5 मिलीमीटर बारिश हुई थी। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1088.9 मिलीमीटर है। वहीं बीते साल जिले में 1269.6 मिलीमीटर बारिश हुई थी।
कल सुबह से आज सुबह तक बैतूल ब्लॉक में 27.6 मिलीमीटर, घोड़ाडोंगरी में 41, चिचोली में 49, शाहपुर में 39.6, मुलताई में 7.5, प्रभातपट्टन में 12.5, आमला में 33, भैंसदेही में 2, आठनेर में 5.1 और भीमपुर में सबसे ज्यादा 75 मिलीमीटर बारिश हुई है। इस साल अभी तक सबसे ज्यादा बारिश भी भीमपुर में 745 मिलीमीटर हुई है।