MP Barish Alert : प्रदेश भर में झमाझम बारिश का दौर जारी, आज ऐसा रहेगा मौसम
MP Barish Alert : लगभग पूरे प्रदेश में इन दिनों झमाझम बारिश का दौर जारी है। इससे एक ओर जहां नदी-नाले उफान पर बने हुए हैं वहीं जनजीवन भी खासा प्रभावित हो रहा है। इधर आज भी अधिकांश जिलों में भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने शनिवार को जारी की थी।
MP Barish Alert : लगभग पूरे प्रदेश में इन दिनों झमाझम बारिश का दौर जारी है। इससे एक ओर जहां नदी-नाले उफान पर बने हुए हैं वहीं जनजीवन भी खासा प्रभावित हो रहा है। इधर आज भी अधिकांश जिलों में भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने शनिवार को जारी की थी।
शनिवार को जारी बुलेटिन में मौसम विभाग भोपाल ने अगले 24 घंटों में मौसम की स्थिति की जानकारी दी थी। इसमें रायसेन और नर्मदापुरम जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में वज्रपात और झंझावत के साथ 115.6 से 204.4 मिलीमीटर तक अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
इसी तरह 8 जिलों सिहोर, राजगढ़, बुरहानपुर, श्योपुरकला, नरसिंहपुर, छिदवाड़ा, सिवनी, पांढुर्णा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में भी अधिकांश स्थानों पर वज्रपात और झंझावत के साथ 115.6 से 204.4 मिलीमीटर तक अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
- Read Also : Yuvati Se Gang Rape : युवती से गैंग रेप, भाई को कुएं में फेंका, चार आरोपियों को 20-20 साल की सजा
इन जिलों के लिए यलो अलर्ट
इनके अलावा भोपाल, विदिशा, बैतूल, हरदा, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, सतना, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, पन्ना, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में इन जिलों में वज्रपात और झंझावत के साथ 64.5 से 115.5 मिलीमीटर तक भारी वर्षा हो सकती है।
यहां बाढ़ का है खतरा
मौसम विभाग ने गुना, रायसेन, भोपाल, पश्चिमी सागर, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, दक्षिण-पूर्वी खंडवा और छिंदवाड़ा जिलों में हल्की से मध्यम बाढ़ की संभावना जताई है। साथ ही इससे सतर्क रहने की अपील आम जनता से की है।
बैतूल में बारिश की स्थिति
बैतूल में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। आज सुबह से बारिश की झड़ी लगी हुई है। इसके हाल-फिलहाल खुलने के आसार दूर तक नहीं है। अभी तक बैतूल ब्लॉक में 407.8 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। वहीं जिले में बारिश का इस साल का आंकड़ा 439.4 मिलीमीटर पर पहुंच गया है।
बीते 24 घंटों में घोड़ाडोंगरी में 35, चिचोली में 28, शाहपुर में 33, मुलताई में 26, प्रभातपट्टन में 19.4, आमला में 25, भैंसदेही में 20, आठनेर में 11.3 और भीमपुर में 10 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। बीते साल आज तक की स्थिति में जिले में 552.8 मिलीमीटर बारिश हुई थी।