MP Weather Alert : एमपी के 19 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

MP Weather Alert : प्रदेश के अधिकांश जिलों में इन दिनों भारी बारिश का दौर चल रहा है। यह बारिश अभी थमने के आसार नहीं है। मौसम विभाग भोपाल ने अगले 24 घंटों में फिर प्रदेश के 19 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। वहीं अन्य जिलों में भी बिजली गिरने और आंधी-तूफान की स्थिति बनी रहेगी।

MP Weather Alert : एमपी के 19 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

रात में हुई मूसलाधार भारी बारिश से ओवरफ्लो हुआ सापना जलाशय

MP Weather Alert : प्रदेश के अधिकांश जिलों में इन दिनों भारी बारिश का दौर चल रहा है। यह बारिश अभी थमने के आसार नहीं है। मौसम विभाग भोपाल ने अगले 24 घंटों में फिर प्रदेश के 19 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। वहीं अन्य जिलों में भी बिजली गिरने और आंधी-तूफान की स्थिति बनी रहेगी।

मौसम विभाग ने मंगलवार को जारी बुलेटिन में 19 जिलों के यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में अगले 24 घंटों में कुछ स्थानों पर वज्रपात और झंझावत के साथ भारी बारिश हो सकती है। इन जिलों में विदिशा, सिहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, धार, इंदौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, भिंड, श्योपुरकलां, अनुपपुर, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा जिले शामिल हैं।

यहां वज्रपात और झंझावत

इसके अलावा अन्य जिलों में वज्रपात और झंझावत की स्थिति रहेगी। इन जिलों में भोपाल, रायसेन, राजगढ़, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, झाबुआ, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, पन्ना दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर जिले शामिल हैं।

बैतूल जिले में झमाझम बारिश

इधर बैतूल में बीती रात झमाझम बारिश हुई। आलम यह था कि करीब एक घंटे में ही लगभग 3 इंच बारिश हो गई। क्षेत्र में हुई भारी बारिश के चलते मध्यम सिंचाई योजना का सापना जलाशय आज लबालब हो गया। इससे इस जलाशय से जुड़े किसानों में खुशी छा गई। सतपुड़ा डैम के भी 5 गेट रात में खोलने पड़े।

यहाँ देखें सापना जलाशय का वीडियो…

जिले में कहां, कितनी वर्षा

बैतूल जिले में आज सुबह तक बीते 24 घंटे में 28.8 मिलीमीटर बारिश हुई। सबसे ज्यादा 71.5 मिलीमीटर बारिश बैतूल ब्लॉक में हुई। इसके अलावा घोड़ाडोंगरी में 70, चिचोली में 34, शाहपुर में 30, मुलताई में 4, प्रभातपट्टन में 9.2, आमला में 27, आठनेर में 28.2 और भीमपुर में 14 मिलीमीटर बारिश हुई।

जिले में अब कुल 760.5 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। बीते साल आज तक 695.8 मिलीमीटर बारिश हुई थी। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1083.9 मिलीमीटर है। जबकि गत वर्ष जिले में 1269.6 मिलीमीटर बारिश हुई थी।

घरों में घुसा बारिश का पानी

बीती रात हुई तेज बारिश के कारण शहर के महावीर वार्ड में कंपनी गार्डन और आर्यपुरा क्षेत्र में कई मकानों में पानी घुस गया। कई घरों में घुटने तक पानी भर गया था। गंज और रामनगर क्षेत्र में भी कई घरों में पानी भर गया। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

Uttam Malviya

उत्तम मालवीय : मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button