MP Weather Alert : दो दर्जन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
MP Weather Alert : मध्यप्रदेश के अधिकांश हिस्सों में इन दिनों जमकर बारिश हो रही है। इधर बुधवार को मौसम विभाग भोपाल ने प्रदेश के 2 दर्जन जिलों में एक बार फिर से अगले 24 घंटों में बारिश होने की चेतावनी दी है। वहीं कई क्षेत्रों में बाढ़ का अंदेशा भी जताया है।
MP Weather Alert : मध्यप्रदेश के अधिकांश हिस्सों में इन दिनों जमकर बारिश हो रही है। इधर बुधवार को मौसम विभाग भोपाल ने प्रदेश के 2 दर्जन जिलों में एक बार फिर से अगले 24 घंटों में बारिश होने की चेतावनी दी है। वहीं कई क्षेत्रों में बाढ़ का अंदेशा भी जताया है।
मौसम विभाग भोपाल ने बुधवार को 23 जिलों के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक इन जिलों में कुछ स्थानों पर वज्रपात और झंझावत के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।
इन जिलों में रायसेन, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, शाजापुर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुरकलां, रीवा, मऊगंज, सतना, जबलपुर, छिदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर, पांढुर्णा शामिल हैं। मौसम विभाग के मुताबिक इन जिलों में 64.5 से 115.5 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है।
यहां वज्रपात और झंझावत
इसके अलावा अन्य जिलों में वज्रपात और झंझावत की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। इन जिलों में भोपाल, विदिशा, सिहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, आगर, मंदसौर, नीमच, ग्वालियर, दतिया, भिट, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, नरसिंहपुर, दमोह, छत्तरपुर जिले शामिल हैं।
यहां बाढ़ का खतरा
मौसम विभाग ने कुछ जिलों में बाढ़ का खतरा होने की संभावना भी जताई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, पूर्वी जबलपुर, पूर्वी शिवपुरी, दक्षिणी श्योपुरकलां और उत्तरी गुना जिलों में हल्की बाढ़ से खतरा होने की संभावना है।
बैतूल में बारिश की स्थिति
बैतूल और आमला ब्लॉक में एक बार फिर झमाझम बारिश हुई है। भू अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार से बुधवार सुबह आठ बजे तक बैतूल में 22.8 मिमी, चिचोली 7.4 मिमी, मुलताई 6.4 मिमी, आमला में 12.0 मिमी बारिश हुई है। अब तक जिले में 765.4 मिमी बारिश हो चुकी है। गत वर्ष अब तक 716.9 मिमी बारिश हो चुकी थी।