Navdunia Pratibha Samman : मेधावी बच्चों ने पाया नवदुनिया प्रतिभा सम्मान, अतिथियों ने किया मार्गदर्शन
Navdunia Pratibha Samman : प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए नवदुनिया के प्रतिष्ठित आयोजन प्रतिभा सम्मान में जिले भर के निजी और शासकीय स्कूलों के विद्यार्थी बरसते पानी के बीच भी पहुंचे। गरिमायम कार्यक्रम में उन्हें आतिशबाजी के बीच सम्मानित किया गया।
जिले के 21 स्कूलों के कक्षा 10 वीं और 12 वीं के प्रतिभावान विद्यार्थी, शिक्षक और पालक हुए सम्मानित
Navdunia Pratibha Samman : बैतूल। प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए नवदुनिया के प्रतिष्ठित आयोजन प्रतिभा सम्मान में जिले भर के निजी और शासकीय स्कूलों के विद्यार्थी बरसते पानी के बीच भी पहुंचे। गरिमायम कार्यक्रम में उन्हें आतिशबाजी के बीच सम्मानित किया गया। नवदुनिया प्रतिभा सम्मान समारोह में कक्षा 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों के साथ शिक्षकों, स्कूल संचालकों और पालकों को भी सम्मान प्रदान किया गया।
बैतूल के सिविल लाइन में स्थित रामकृष्ण बगिया में आयोजित नवदुनिया प्रतिभा सम्मान समारोह में विधायक हेमंत खंडेलवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार, भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला, नगर पालिका अध्यक्ष पार्वती बारस्कर, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अबिजर हुसैन, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता हेमंत पगारिया बतौर विशेष अतिथि शामिल हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। समारोह में नवदुनिया भोपाल के मार्केटिंग हेड राजीव शर्मा, रीजनल हेड मार्केटिंग मृगेन्द्र जैन, बैतूल के जिला प्रभारी विनय वर्मा, बैतूल के मार्केटिंग हेड मयंक बारंगे, बैतूल के सर्कुलेशन हेड नितिन सैनी के द्वारा अतिथियों का स्वागत कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। कार्यक्रम में मंच संचालन राष्ट्र रक्षा समिति प्रमुख गौरी बालापुरे पदम के द्वारा किया गया।
समारोह में सेज यूनिवर्सिटी के विजेंद्र सिंह, आशीष धनायक, आरडी कोचिंग क्लासेस बैतूल, पगारिया स्टेशनरी एण्ड स्पोर्ट्स सेन्टर बैतूल, अयोध्या रेस्टोरेंट बैतूल एवं रंगोली इवेंट बैतूल के संचालकों को भी नवदुनिया की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।
सामान्य ज्ञान बगैर डिग्री निरर्थक : राजा पवार
नवदुनिया प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि जिला पंचायत के अध्यक्ष राजा पवार ने सभी प्रतिभावान विद्यार्थियों से कहा कि प्रतिस्पर्धा का दौर है और इसमें सबसे जरूरी बात यह है कि हमें सामान्य ज्ञान में पारंगत होना होगा। मेरा मानना है कि जिसका सामान्य ज्ञान कमजोर है उसके पास कोई भी डिग्री हो वह किसी काम की नहीं है।
उन्होंने बच्चों से कहा कि आज पढ़ाई करने के लिए हर सुविधा बेहद आसानी के साथ मिल रही है। पालक भी अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा बच्चों की पढ़ाई में खर्च कर रहे हैं। आप सबकी जिम्मेदारी है कि बेहतर ढंग से पढ़ाई करें और अपने परिवार, गांव, शहर, देश का नाम रोशन करें।
उन्होंने कहा कि हमें गर्व होता है कि बैतूल जिले में शिक्षा का स्तर तेजी से बढ़ रहा है। आज हमारे जिले के कई बच्चे सिविल सेवा परीक्षा, सीए सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता पाकर देश की सेवा करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं।
लक्ष्य निर्धारित कर करें पढ़ाई : बबला शुक्ला
विशेष अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने नवदुनिया को प्रतिभाओं को सम्मान करने के लिए बधाई देते हुए विद्यार्थियों से कहा कि वे अपना लक्ष्य निर्धारित करें। उन्होंने कहा कि हर विद्यार्थी को तीन बातों का ध्यान रखना ही होगा। अपने मन में यह ठानें कि यस आई केन, मतलब यह मैं कर सकता हूं। खुद में आत्म विश्वास बढाएं ताकि आपको हर मुश्किल आसान लगने लगे।
आपके मन में खेल भावना भी होना चाहिए। इससे जीवन में संघर्ष करना सीखते हैं, कभी असफलता से निराश नहीं हो पाएंगे। आपके मन में जिज्ञासा का भाव हमेशा होना चाहिए। यदि आपके मन में और अधिक जानने की इच्छा प्रबल होगी तो आपको कभी कोई मुश्किल का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने आइंस्टीन और अन्य विज्ञानियों के उदाहरण देते हुए कहा कि एक जिज्ञासा उनके मन में आई और उसे तलाश करने में उन्होंने अपनी पूरी उर्जा लगाई तो एक नया अविष्कार कर दिखाया।
अपना शत प्रतिशत लगाएं : अबिजर हुसैन
आमंत्रित अतिथि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अबिजर हुसैन ने विज्ञार्थियों को बेहद प्रेरणास्पद सीख दी। उन्होंने कहा कि अपने जीवन में आप जो भी कार्य करें उसमें अपना शत प्रतिशत योगदान दें। आज कक्षा 10 वीं और 12 वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद हम तय करने में ही उलझे रहते हैं कि आखिर आगे हमें क्या करना है। आज प्रतिस्पर्धा के दौर में हमें माइंड सेट तय करने के साथ ही आगे बढ़ना होगा।
यदि आप पूर्व नियोजित तरीके से कार्य करेंगे तो प्रकृति भी साथ देगी।हमें सिर्फ नौकरी करने के लिए ही पढ़ाई नहीं करना चाहिए। पालक और शिक्षक बच्चे की प्रतिभा को देखकर उसके आगे की दिशा तय करें। आज के दौर में अनेक ऐसे क्षेत्र हैं जिसमें पारंगत होकर हम अपने पैरों पर मजबूती के साथ खड़े हो सकते हैं। इसके लिए जरूरत है कि हम अपने गोल को सेट करने के बाद ही आगे पढ़ाई या कोई और काम करें।
लगन से पढ़ाई कर विकास में दें योगदान : पार्वती बारस्कर
मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष पार्वती बारस्कर ने प्रतिभाओं के सम्मान के आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे प्रतिभाओं का मनोबल बढ़ता है। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों ने बोर्ड परीक्षा में अपनी मेहनत के बलबूते पर उत्कृष्ट अंक पाए हैं, उन्हें आगे भी दोगुना उर्जा के साथ अपनी पढ़ाई करना होगा।
आज प्रतिस्पर्धा इतनी तेज हो गई है कि आप जरा भी कमजोर हुए तो बेहद पीछे रह जाएंगे। इसके लिए यह जरूरी है कि आप सभी को बेहद लगन के साथ अपनी पढ़ाई करना होगा। इससे आप अपने परिवार के लिए आर्थिक मजबूती प्रदान करने के लिए सक्षम तो होंगे ही साथ में देश की सेवा करने में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करेंगे।
प्रतिस्पर्धा के दौर में लगन से सफलता : हेमंत पगारिया
समारोह में प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता हेमंत पगारिया ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में जो कड़ी मेहनत करेगा उसे ही अपेक्षा के अनुरूप सफलता मिलेगी। इसके लिए जरूरी है कि परीक्षा में आज हमें जो अंक मिले हैं हम उससे संतुष्ट न हों और यह विचार करें कि आखिर हमसे क्या गलतियां हुई थीं, जिसके चलते हम प्रदेश में पहले स्थान पर नहीं आए। अगली कक्षा की पढ़ाई और परीक्षा की तैयारी हमें उसी ढंग से करना होगा। यदि आप यह कर लेंगे तो सफलता अवश्य ही मिलेगी।