Pad Gaye Pange Trailer : कॉमेडी के तड़के से भरा ‘पड़ गए पंगे’ का ट्रेलर आउट

Pad Gaye Pange Trailer : कॉमेडी फिल्म पड़ गए पंगे का बेहद फनी और एंटरटेनिंग ट्रेलर जी म्यूजिक ने सोशल मीडिया पर रिलीज किया है। जो काफी लाइक किया जा रहा है। ट्रेलर में हम राजपाल यादव, राजेश शर्मा और पंचायत फेम फैसल मलिक के साथ ही इस फिल्म से डेब्यू कर रहे समर्पण सिंह और राजेश यादव को फनी रूप में देख सकते हैं।

Pad Gaye Pange Trailer : कॉमेडी के तड़के से भरा 'पड़ गए पंगे' का ट्रेलर आउट

⇓ अनिल बेदाग, मुंबई

Pad Gaye Pange Trailer : कॉमेडी फिल्म पड़ गए पंगे का बेहद फनी और एंटरटेनिंग ट्रेलर जी म्यूजिक ने सोशल मीडिया पर रिलीज किया है। जो काफी लाइक किया जा रहा है। ट्रेलर में हम राजपाल यादव, राजेश शर्मा और पंचायत फेम फैसल मलिक के साथ ही इस फिल्म से डेब्यू कर रहे समर्पण सिंह और राजेश यादव को फनी रूप में देख सकते हैं।

ट्रेलर की शुरुआत होती हैं बेहद नाटकीय संवाद के साथ। समर्पण सिंह कहते हैं अलविदा ए जिंदगी और राजेश शर्मा कहते हैं हे ईश्वर, मरणोपरांत हमें अपने श्री चरणों में स्थान दे देना। राजेश शर्मा और समर्पण सिंह का आत्महत्या के लिए काउंटडाउन उस समय रुक जाता हैं जब राजेश शर्मा बताते हैं कि 3 बजे आत्महत्या ठीक नहीं। यह भूत प्रेत का समय होता हैं। आत्मा सालों साल भटकती रहेगी। कल मर लेते हैं ।

ट्रेलर के दूसरे हिस्से में आयुष (समर्पण सिंह) का इंट्रो सीन में शादी तय हो रही हैं और उनकी गर्लफ्रेंड हनीमून का वेन्यू के बारे में पूछ रही हैं तो उनके टीचर शास्त्री जी (राजेश शर्मा) का इंट्रो है कि मोहल्ले में उनकी बहुत इज्जत हैं लेकिन घर में नहीं हैं। फिर आते हैं जग्गू (राजेश यादव), जो ख़ुद को मनी एडवाइजर बताते हुए एक दिन में पैसा डबल करने की गारंटी देते हैं।

ट्रेलर के अगले हिस्से में डॉक्टर आयुष और शास्त्री जी को बेहद ही अलग किस्म के कैंसर की बीमारी होने की बात बताते हुए 30 से 40 का खर्च बताया, लेकिन यह 40 हजार नहीं बल्कि लाख है। बहुत ही एंटरटेनिंग तरीके से ट्रेलर में यह सीन हँसाता हैं। फिर राजपाल यादव आते हैं और बोलते हैं- यह सुनकर बहुत दुख हुआ। एक और दृश्य में राजपाल यादव कहते हैं चूहे मारने वाली दवा से चूहे नहीं मरते इंसान क्या मरेंगे।

ट्रेलर के आखिरी हिस्से में आते हैं पंचायत फेम फैसल मलिक जो एक अल्ट्रा मॉर्डन गैंगस्टर हैं। रिवाल्वर में तीन गोलियाँ भरकर बेहद फनी रॉंग इंग्लिश वाला डायलॉग बोलते हैं। कई सारे फनी दृश्य और डायलॉग के साथ लास्ट में फिर राजपाल यादव बोलते हैं यह हैं मेरी गर्लफ्रेंड विस्तारा। और जब एयरलाइन का नाम विस्तारा हो सकता हैं तो मेरी गर्लफ्रेंड का क्यों नहीं।

बैकग्राउंड में चल रहे फनी सांग मोये-मोये के साथ यह बेहद ही कॉमेडी दृश्य और संवादों से भरा 2 मिनट और 16 सेकंड का ट्रेलर बहुत ही प्रोमिसिंग लग रहा हैं। ट्रेलर एक मस्ती भरी फिल्म की गारंटी देता है।

यहां देखें इस फिल्म का ट्रेलर…

इस फिल्म से समर्पण सिंह बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं जो मुख्य किरदार आयुष को निभा रहे हैं। जिसके इर्दगिर्द यह कहानी घूमती है। फिल्म में राजेश शर्मा ने एक रिटायर्ड और खुशमिजाज गणित शिक्षक शास्त्री जी का रोल किया है। वह अपने पुराने घर में रहते हैं, जो उनकी दिवंगत पत्नी सुधा की यादों से भरा हुआ है।

वह अपने बेटे नीलेश और बहू मधु के साथ रहते हैं लेकिन उनकी बहू मधु शास्त्री जी की अजीबोगरीब हरकतों से परेशान है और प्राइवेसी की कमी से निराश होकर अपने पति के साथ एक नए घर में जाना चाहती है। कहानी में मोड़ तब आता है जब एक सुबह शास्त्री जी का पूर्व छात्र आयुष, जो एक बैंक मैनेजर है, उनसे अचानक मिलने आता है।

आयुष का शहर में ट्रांसफर हो गया है और वह अपनी बचपन की प्रेमिका पारुल से सगाई करने जा रहा है। उसके बाद कुछ ऐसी घटनाएं घटती हैं जो कन्फ्यूजन, ड्रामा और कॉमेडी क्रिएट करती हैं।

फिल्म पड़ गए पंगे में राजपाल यादव कैप्टन जहाज सिंह के रोल में और राजेश यादव जग्गू के रूप में नजर आएंगे। पंचायत फेम उपप्रधान फैसल मलिक ने भैया जी की भूमिका और वर्षा रेखाते ने चारू का किरदार निभाया है। फिल्म पड़ गये पंगे 30 अगस्त को सिनेमागृहों में रिलीज होगी। फिल्म के टीजर को लोगों का शानदार रेस्पॉन्स मिल रहा है।

Uttam Malviya

उत्तम मालवीय : मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button