Panchayat Sachiv Nilmbit : पंचायत से नदारद रहते थे सचिव, दो पर गिरी निलंबन की गाज

Panchayat Sachiv Nilmbit : मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में पंचायत से अक्सर नदारद रहना और कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतना 2 पंचायत सचिवों को महंगा पड़ गया। जिला पंचायत सीईओ अक्षत जैन ने इन्हें निलंबित कर दिया है।

Panchayat Sachiv Nilmbit : पंचायत से नदारद रहते थे सचिव, दो पर गिरी निलंबन की गाजPanchayat Sachiv Nilmbit : मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में पंचायत से अक्सर नदारद रहना और कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतना 2 पंचायत सचिवों को महंगा पड़ गया। जिला पंचायत सीईओ अक्षत जैन ने इन्हें निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही भी शुरू कर दी गई है।

बैतूल जिले की जनपद पंचायत आमला के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत ससुन्द्रा के सचिव मुल्ला सलामे एवं ग्राम पंचायत नांदपुर के सचिव गुलाबराव पण्डाग्रे के विरूद्व अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही करने की शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही थी। जिला पंचायत सीईओ श्री जैन द्वारा शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए ग्राम पंचायत ससुन्द्रा एवं नांदपुर का औचक निरीक्षण किया गया।

औचक निरीक्षण में भी थे गायब (Panchayat Sachiv Nilmbit)

औचक निरीक्षण के समय उक्त दोनों ग्राम पंचायत सचिव अपने निर्धारित मुख्यालय से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये गये। ग्रामीणों से चर्चा में भी उन्होंने अवगत कराया गया कि उक्त दोनों सचिव प्राय: ग्राम पंचायत से अनुपस्थित रहते हैं। साथ ही इनकी कार्य प्रणाली अत्यंत असंतोषजनक हैं।

यह शिकायतें भी मिली थी

इतना ही नहीं दोनों सचिवों द्वारा निर्माण कार्य में प्रगति कम करने, मनरेगा योजनांतर्गत मानव दिवस में अत्यधिक कम प्रगति प्राप्त करने एवं समीक्षा बैठकों में भी बिना सूचना अनुपस्थित रहने की लापरवाही भी पाई गई।

दिया गया शोकॉज नोटिस (Panchayat Sachiv Nilmbit)

इन दोनों सचिवों के उपरोक्त सभी कृत्यों को देखते हुए उन्हें अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया। इन्हें 09 जुलाई 2024 को समक्ष में आहूत किया गया।

असंतोषजनक था उत्तर

दोनों सचिवों द्वारा असंतोषजनक उत्तर प्रदाय किया गया। जिससे प्रथम दृष्टया उनकी लापरवाही प्रमाणित हुई। इस कारण दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही भी प्रारंभ की गई है।

Uttam Malviya

उत्तम मालवीय : मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button